
शहर में होने वाली आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने के लिए अब पुलिस को जल्द सफतला मिलना शुरू हो जाएगी। इसके लिए नगर पालिका ने शहर में चार स्थानों पर कैमरें लगाने शुरू कर दिए है। सब कुछ सही रहा तो इस माह में ही शहर तीसरी आंख की कैद में रहेगा। कैमरे लगाने के लिए ठेकेदार ने सभी चारों स्थानों पर टॉवर खड़े करने का कार्य शुरू कर दिया। कैमरों का कंट्रोल कोतवाली थाने में रहेगा। सोमवार को कर्मचारियों ने थाने में एलइडी लगा कर कैमरों का कार्य शुरू कर दिया। शहर में कैमरे लगने के बाद पुलिस को घटना की वारदात खोलने में जल्द सफलता मिल जाएगी। कपिल मंडी में पिछले दिनों हर रात को दुकानों के टूट रहे तालों को देखते हुए प्रशासन शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ज्यादा गंभीर हुआ। नगर पालिका की और से शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए पिछले कई दिनों से ही प्रयास चल रहे थे।
सभी कैमरे रहेंगे आईपी
सभी कैमरे आईपी रहित रहेंगे जिनकी क्वालिटी एचडी कैमरे से भी बेहतर रहेगी। ठेकेदार ने बताया कि कंट्रोल में कैमरे को जूम करने के बाद चलती गाड़ी के नंबर तक आसानी से देख सकेंगे। इससे पुलिस को वारदात के दौरान काम में ली गई गाड़ी का तुरंत पता चल जाएगा। चारों स्थानों पर 60 फीट के लगने वाले प्रत्येक टॉवरों पर ही वाईफाई छत्तरी लगाई जाएगी। उसी से आपस में कैमरे रैंज पकड़ेंगे। रात के समय अगर लाइट भी चली गई तो कैमरंे अपनी उसी रैंज में काम करेंगे जिस तरह उजाले में काम करते है। टॉवर पर ही यूपीएस लगेगा जिससे दिनभर कैमरे चलेंगे।
Read also:
इन चार स्थानों पर लग रहे है कैमरें
शहर में चारों स्थानों पर कुल 13 कैमरे लगेंगे जिसमे खेतड़ी मोड़ पर 4, कपिल अस्पताल के सामने 3, रामलीला मैदान 4 व ऑटो स्टैण्ड पर 2 कैमरे लगाए जाएंगे। अधिकतर कैमरे टॉवर पर ही 15 से 18 फीट लगेंगे। रामलील मैदान का क्षेत्र पर टॉवर पर लगे कैमरों में कैद नहीं होने के कारण कई कैमरों को अलग लगाया जा सकता है।
Published on:
06 Jul 2017 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
