22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर ने दी क्लर्क बनने की सलाह

Collector advised to become a clerk चुनावी रोचक किस्से...तीन दशक पूर्व चुनाव कराना काफी मेहनत भरा था। न ईमेल का चलन था और न सोशल मीडिया। कम्प्यूटर का इस्तेमाल सीमित था।

less than 1 minute read
Google source verification
चुनावी रोचक किस्से

चुनावी रोचक किस्से

चुनावी रोचक किस्से...तीन दशक पूर्व चुनाव कराना काफी मेहनत भरा था। न ईमेल का चलन था और न सोशल मीडिया। कम्प्यूटर का इस्तेमाल सीमित था। यह कहना है भीलवाड़ा निवासी एवं पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड प्रबंधक मदनलाल खटोड़ का। Collector advised to become a clerk

खटोड़ बताते है कि अस्सी के दशक में विधानसभा चुनाव के दौरान बैंक में क्लर्क था। इलेक्शन अर्जेंट के क्रम में जिला कलक्टर ने कुछ सूचनाएं बैंकों से तत्काल मांगी। तब विशेष जानकारी पहुंचानी थी तो मैनेजर के मार्गनिर्देशन में जानकारी सारे काम छोड़ पहले जुटाई। पत्र लेकर कलक्ट्रेट में कलक्टर कक्ष में जाकर पत्र दिया। Collector advised to become a clerk

कलक्टर तुरंत जानकारी मिलने से खुश हुए। नाम-पता पूछा व सलाह दी कि आप के बैंक में क्लर्क के एग्जाम नहीं होते हैं क्या? मैंने कहा-सर मैं क्लर्क ही हूं। तब समझ में आया कि वे मुझे पियोन समझ रहे थे। िस्थति साफ होने पर हम दोनों जोरदार हंसे। Collector advised to become a clerk