27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर व पीडब्ल्यूडी आमने-सामने, नोटिस थमाने का हुआ विरोध, सौंपा ज्ञापन

वीवीपैट व ईवीएम मशीनों को रखने के लिए प्रतापनगर स्कूल में बनाए जाने वाले वेयर हाउस में देरी का मामला गरमा गया है

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Collector and PWD face-to-face in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

वीवीपैट व ईवीएम मशीनों को रखने के लिए प्रतापनगर स्कूल में बनाए जाने वाले वेयर हाउस में देरी का मामला गरमा गया है

भीलवाड़ा।

वीवीपैट व ईवीएम मशीनों को रखने के लिए प्रतापनगर स्कूल में बनाए जाने वाले वेयर हाउस में देरी का मामला गरमा गया है। निर्वाचन आयोग की सख्ती पर जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बीएम लकवाल और अधिशासी अभियंता एसएस आंचलिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस की कार्रवाई से सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर कार्य का बहिष्कार किया है।

READ: कच्ची बस्तियों में गुजार रहे जिंदगी, कौन बसाएगा इनका घर

पीडब्लूडी इंजीनियरिंग एसोसिएशन शाखा भीलवाड़ा के बैनर पर अध्यक्ष पीके शर्मा के नेतृत्व में जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एलआर गुगरवाल को दिया। इसमें कहा कि जिला कलक्टर की ओर से दिए नोटिस को लेकर तकनीकी अधिकारियों में रोष व्याप्त है। इस कारण जिले भर के अधिकारियों ने 1 दिन के कार्य का बहिष्कार किया है। उन्होंने बताया कि न्यायालय के बजरी पर रोक है और काम पूरा करने की अवधि भी अभी 21 मई है, फिर भी कलक्टर ने येकार्रवाई की।

READ: वृद्ध की स्वाइन फ्लू से मौत


निर्वाचन आयोग ने जताई है नाराजगी
जिलेभर में काम आने वाली वीवीपैट व ईवीएम मशीनों को रखने के लिए राउमावि प्रतापनगर में वेयर हाउस का निर्माण होना है। पहले १५ अप्रेल तक यह काम होना था, लेकिन नहीं हो पाया। अब १५ दिन बाद मशीनें आने वाली है, लेकिन अभी भी काम अधूरा चल रहा है। इस भवन के लिए एक करोड़ चार लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। भवन निर्माण में देरी पर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी नाराजगी जताई है।

पहले कई बार सूचित किया था
15 दिन बाद वीवीपैट व ईवीएम आने वाली है। इसके बावजूद वेयर हाउस का काम अभी भी अधूरा है। बजरी की समस्या हो सकती है लेकिन पीडब्यूडी के बाकी काम भी हो रहे हैं। कई बार पहले भी सूचित किया है। अब काम में देरी हुई है तो नोटिस दिया है।
मुक्तानंद अग्रवाल, जिला कलक्टर

बजरी पर रोक से हो रही देरी
हमारे अधिशासी अभियंता एसएस आंचलिया को जिला कलक्टर ने 17 सीसीए की चार्जशीट दी है। इसका कर्मचारियों में विरोध है। वेयर हाउस में बजरी की रोक के कारण देरी हो रही है। अब लोकतंत्र है। इसमें सबको अपनी बात रखने का अधिकार है।
बीएम लकवाल, अधीक्षण अभियंता, पीड्व्ल्यूडी