scriptCollector wrote letter to get Girdawari app corrected, no solution | गिरदावरी एप सही कराने को कलक्टर लिखे पत्र, समाधान नहीं | Patrika News

गिरदावरी एप सही कराने को कलक्टर लिखे पत्र, समाधान नहीं

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 17, 2023 11:18:10 am

Submitted by:

Suresh Jain

किसानों को नहीं मिल रही गिरदावरी और नकल, भू-प्रबंध विभाग नहीं दे रहा ध्यान

गिरदावरी एप सही कराने को कलक्टर लिखे पत्र, समाधान नहीं
गिरदावरी एप सही कराने को कलक्टर लिखे पत्र, समाधान नहीं

भीलवाड़ा. प्रदेश में भू-प्रबंध विभाग से लागू राजस्व गिरदावरी एप लंबे समय से कार्य नहीं कर रहा है। इसके चलते काश्तकार न गिरदावरी नकल ले पा रहे हैं और न ही एप से पटवारी नकल जनरेट कर पा रहे हैं। गिरदावरी एप के साथ धरा एप और खसरा डॉट आरबीएएएस डॉट इन व जन सूचना पोर्टल या ई-मित्र के माध्यम से 4-5 वर्षों से ऑनलाइन गिरदावरी नकल नहीं मिल पा रही है। इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन ने भू-प्रबंध विभाग के भू-प्रबंध आयुक्त एवं डीआईएलआरएमपी के नोडल अधिकारी को कई पत्र लिख दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.