17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेजों में अब बिना विलम्ब शुल्क 5 दिसम्बर तक जमा होगा परीक्षा फार्म

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने सालाना परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। 5 दिसम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, College student to submit form in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news, Latest hindi news in bhilwara

बिना विलंब शुल्क के परीक्षा के आवेदन के लिए तिथि नजदीक आने के साथ ही दोनों सरकारी कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म जमा कराने के लिए जरबदस्त भीड़ रही। सुबह से ही दूरदराज गांवों से पहुंचे विद्यार्थी यहां कतारों में लग गए।

भीलवाड़ा।

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने सालाना परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी 5 दिसम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क दिए ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। विभिन्न कॉलेज और छात्रों के दबाव को देखते विश्वविद्यालय ने यह फैसला किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जगराम मीणा के आदेश के अनुसार सौ रुपए विलम्ब शुल्क से 6 से 10 दिसम्बर तक फार्म भर सकेंगे, जबकि 11 से 14 दिसम्बर तक परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क देकर फार्म भरने की व्यवस्था है।

PIC : फार्म जमा कराने की मशक्कत के बीच दो पल सेल्फी के

मालूम हो कि परीक्षा फार्म भरने की अवधि कम रखने, आधार कार्ड संबंधित दिक्कतों, ई-मित्र पर फीस और ऑनलाइन आवेदन संबंधित दिक्कतों से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। इसके चलते तिथि आगे बढ़ाई गई हैं। पूर्व में स्वयंपाठी और नियमित विद्यार्थियों के लिए गुरुवार तक बगैर विलम्ब के फार्म भरने की तिथि तय की गई थी। इसके चलते दोनों कॉलेजों में और ई-मित्र कियोस्क पर भीड़ रही। विद्यार्थी फार्म भरने और हार्डकॉपी जमा कराते नजर आए।

READ: दाउदी बोहरा समाज ने मनाया ईद ए मिलादुन्नबी का पर्व

दोनों सरकारी कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म जमा कराने के लिए जरबदस्त भीड़

बिना विलंब शुल्क के परीक्षा के आवेदन के लिए तिथि नजदीक आने के साथ ही दोनों सरकारी कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म जमा कराने के लिए जरबदस्त भीड़ रही। सुबह से ही दूरदराज गांवों से पहुंचे विद्यार्थी यहां कतारों में लग गए। बाद में बारी-बारी से जमा कराई। परीक्षाफॉर्म जमा कराने के लिए बड़ी संख्या में बीए से एमए तक की परीक्षाओं के आवेदन देने के लिए महिलाएं भी आईं। छोटे बच्चों को साथ लेकर आई महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई महिलाओं के परिजन बच्चों को खिलाते नजर आए, तो किसी के परिजन धूप में बच्चों को बैठाकर फार्म जमा कराने का इंतजार करते रहे।

परीक्षा फॉर्म की कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक होने से शहर के बॉयज पीजी कॉलेज, गर्ल्स पीजी कॉलेज में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। दोनों कॉलेजों में अतिरिक्त काउंटर लगाकर कॉलेज प्रशासन की ओर से परीक्षा के फार्म जमा कराने की व्यवस्था की गई। फॉर्म जमा कराने के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था हो, इसके लिए पुलिस के जवान भी दोनों कॉलेज में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए तैनात किए गए।

यूं जमा होगी कॉलेज में हार्ड कॉपी
बिना विलम्ब फार्म भरने वाले विद्यार्थी-7 दिसम्बर तक

सौ रुपए विलम्ब शुल्क से फार्म भरने वाले विद्यार्थी-12 दिसम्बर तक