25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिक्सेशन नहीं होने से खफा डॉक्टर ने मरीजों की सोनोग्राफी करने से किया इंकार

वेतन फिक्सेशन नहीं होने से खफा एमजी अस्पताल के सोनोग्राफर ने शुक्रवार को मरीजों की सोनोग्राफी जांच करने से इंकार कर दिया

2 min read
Google source verification
Commotion in sonography department in bhilwara

Commotion in sonography department in bhilwara

भीलवाड़ा।

वेतन फिक्सेशन नहीं होने से खफा एमजी अस्पताल के सोनोग्राफर ने शुक्रवार को मरीजों की सोनोग्राफी जांच करने से इंकार कर दिया। इस दौरन इंतजार कर रहे मरीजों के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे होमगार्डकर्मियों ने जैसे-तैसे मरीजों को शांत कर वहां से रवाना किया। बाद में कार्यवाहक पीएमओ के समझााने पर अपातकालीन स्थिति वाले मरीजों की सोनोग्राफी की गई।

READ: फिजिक्स पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं थे तो मंगवाई सीडी, अब शत प्रतिशत परिणाम

महात्मा गांधी चिकित्सालय में सोनोग्राफी करने वाले चिकित्सक डॉ. विजय माहेश्वरी का सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन फिक्सेशन नहीं किया गया। उनका कहना था कि वे कई बार प्रमुख चिकित्साधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हो रही। लिपिक उनका काम नहीं कर रहे। कभी कहते हैं सर्विस बुक अधूरी है।

READ: एसडीएम ने ग्रेनाइट से भरे ओवरलोड ट्रक को छोडऩे की एवज में एक लाख तो एएसआई ने थाने में नहींं पीटने की एवज में,दोनों के मामले एसीबी में दर्ज

कभी और कोई कारण बताकर फिक्सेशन रोका जा रहा है। इससे खफा होकर उन्होंने शुक्रवार सुबह मरीजों की सोनोग्राफी करने से इंकार कर दिया।एक घंटे तक हंगामा करने के बाद सभी मरीज वहां से चले गए। बाद में कार्यवाहक पीएमओ डॉ. सुनील उपमन्यु के समझाने पर उन्होंने अपातकालीन स्थिति वाले मरीजों की सोनोग्राफी की।


बस में महिला से की अभद्रता, दो गिरफ्तार

माण्डल. भीलवाड़ा से केकड़ी जा रही मिनी बस में महिला से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने नशे में धुत दो जनों को गिरफ्तार किया। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि महिला के साथ फूलिया थाना क्षेत्र के सिंगारी निवासी धर्मराज जाट व रलायता निवासी प्रहलाद जाट ने अभद्रता की। दोनों ने उसकी पिटाई की। बस के चालक ने वाहन को मांडल चौकी पर लाकर रोक दिया। जहां से दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।