54 स्थानों से आए प्रस्ताव जिला कलक्टर जसमीतसिंह संधू के इस नवाचार के माध्यम से जिला परिषद को अब तक जिले से 54 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें आसींद 5, बदनोर 1, बनेड़ा 19, हुरड़ा 5, जहाजपुर 4, करेड़ा 3, कोटड़ी 6, रायपुर 4, शाहपुरा 3 तथा सुवाणा क्षेत्र में 4 सामुदायिक केटल शेड का निर्माण करवाया जाएगा।
केटल शेड की लागत 10 लाख आएगी एक सामुदायिक केटल शेड के निर्माण पर 10 लाख रुपए व्यय होंगे। इन स्थानों के पास ही यूरिन निकासी के लिए नाली का निर्माण होगा। यूरिन को एकत्रित करके पैस्टी साइड बनाने के काम में लिया जाएगा। इसके अलावा कम्पोस्ट और वर्मी कम्पोस्ट बनाया जाएगा। ऐसे में प्रत्येक पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को गांव में खेती-बाड़ी वाले पशु पालको से सामुदायिक केटल शेड निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।
गोपाल टेलर, अधिशाषी अभियंता मनरेगा जिला परिषद