19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान दिवस पर हुई प्रार्थना सभाएं, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा

राजस्थान अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर जिला प्रशासन की आेर से ग्रामीण हाट पर सांस्कृति कार्यक्रम हुए।

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Congregation meetings on Rajasthan Day in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

राजस्थान अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर जिला प्रशासन की आेर से ग्रामीण हाट पर सांस्कृति कार्यक्रम हुए।

भीलवाड़ा।
राजस्थान अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर जिला प्रशासन की आेर से ग्रामीण हाट पर सांस्कृति कार्यक्रम हुए। सरकार की ओर से विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। ग्रामीण हाट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजेन्द्र सिंह कविया भी उपस्थित थे। साफा बांधो, फड़ वाचन, घूमर चरी नृत्य सहित एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया।

READ: हावी हो रहे रेत माफिया, जुर्माना भरके भी किया अवैध खनन


इसी कड़ी में चित्रांगन कला संस्थान द्वारा कला प्रदर्शनी आयोजित की गई।कला प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षा संस्थान की अध्यक्ष अनुपमा मानसिंहका ने बताया कि प्रदर्शनी में संस्था के कलाकार हितहरि दास वैष्णव, अंकुर माथुर, अनुष्का पांडेय, पार्थ गुर्जर, कृष्णांश सोनी सहित 20 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई।

READ: 4 करोड हवाला राशि बरामदगी का मामला: टेरर फण्डिंग नहीं, हवाला राशि


समय से संवाद
राजस्थान दिवस के मौके पर समय से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें खिलते फूल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश भाटी ने कविता पाठ किया। संस्थान की सचिव सुमन सोनी ने सरस्वती वन्दना पेश की। अध्यक्षता अशोक सोडानी ने की। इस दौरान शीतल राकेश, सुरेश सोनी, अनिता सोड़ानी, सुरेश बम्ब, गोविन्द शर्णा, दीन बन्धु खत्री उपस्थित थे।
विशेष प्रार्थना सभाएं: प्रार्थना सभा के तहत शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से सिन्धुनगर स्थित गुरुद्वारा में शबद कीर्तन मुख्य ग्रंथी हरमीत सिंह द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

दोपहर 12 बजे बाद कृषि उपज मण्डी के सामने स्थित मैथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना गुडविन मसीह एवं अरविंद मसीह द्वारा मुख्य फादर की उपस्थिति में करवाई गई। सांगानेरी गेट स्थित सुल्तानुलबिन्द व रजा दारूल उलूम पर दोपहर तीन से चार बजे तक कुरआन ख्वानी मैनेजर अब्दुल मुकीम काजी द्वारा करवाई गई। डाकघर के पास स्थित संकट मोचन हनुमानमंदिर में सुन्दर कांड का पाठ किया गया। वाणिज्यिक कर अधिकारी डॉ. कुलभानसिंह के अलावा मुकेश दीक्षित, मकसूद अली सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।