13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का रामलाल जाट पर छठा दांव

राजस्थान में कांग्रेस ने रविवार रात विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची राजस्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक रामलाल जाट को फिर से भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा से कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने जाट को लगातार छठीं बार टिकट दिया है। Revenue Minister Ramlal Jat

less than 1 minute read
Google source verification
Congress's sixth bet on Ramlal Jat

Congress's sixth bet on Ramlal Jat

राजस्व मंत्री रामलाल जाट अभी तक पांच चुनाव में से चार बार जीते है। वह वर्ष-1998 व 2003 का चुनाव लगातार हुरड़ा-बनेड़ा सीट से जीते। इसी प्रकार वर्ष- 2008 व वर्ष-2018 का चुनाव मांडल विधानसभा क्षेत्र से जीते। जाट ने वर्ष-2013 में आसींद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए। गौरतलब है कि वर्ष-2008 तक भीलवाड़ा जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र थे, लेकिन बाद में हुरड़ा-बनेड़ा विधानसभा सीट परिसीमन के चलते यह सीट समाप्त कर दी गई। Congress's sixth bet on Ramlal Jat

मांडल में भी चुनावी मुकाबला तय
जाट के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने के साथ मांडल विधानसभा में चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा इस सीट से उदयलाल भडाणा को पहले ही पार्टी प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वर्ष-2018 के मुकाबले में भडाणा मांडल से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जाट के सामने चुनाव लड़ चुके है।

अब दो मुकाबले में आमने-सामने

भीलवाड़ा-्शाहपुरा जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में अब तक दो विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो चुकी है। मांडलगढ़ में भाजपा के गोपाल खण्डेलवाल व कांग्रेस के विवेक धाकड़ के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। Revenue Minister


फंसे हुए है पेच
भाजपा शाहपुरा को छोड़कर छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है जबकि शाहपुरा में भाजपा ने अभी पत्ते नहीं खोले। दूसरी तरफ कांग्रेस ने जिले में मांडल व मांडलगढ़ सीट पर प्रत्याशी उतारे है जबकि शेष भीलवाड़ा, आसींद, जहाजपुर, सहाड़ा व शाहपुरा सीट पर उम्मीदवार को लेकर असमंजस की िस्थति है।