22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करेड़ा में दीवार खींच कर विवाद को पाटा

लंबे समय से चल रहे विवाद के समाधान को लेकर प्रशासन ने सीमाज्ञान करवाते हुए दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवाया

2 min read
Google source verification
bhilwara bhilwara news, Construction work of disputed land wall in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

लंबे समय से चल रहे विवाद के समाधान को लेकर प्रशासन ने सीमाज्ञान करवाते हुए दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवाया

करेड़ा।

यहां कस्बे में हनुमान दरवाजा के बाहर स्थित चारभुजा चंपा बाग की डोली की जमीन को लेकर कस्बे में लंबे समय से चल रहे विवाद के समाधान को लेकर प्रशासन ने सीमाज्ञान करवाते हुए शुक्रवार को दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के हनुमान दरवाजा के बाहर स्थित चारभूजा चंपा बाग की डोली के नाम की जमीन को लेकर कस्बे के खटीक समाज के कुछ परिवारों के साथ महंत सरजूदास व कुछ लोगों के मध्य पिछले कुछ वर्षों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। यहां विवाद को बढता देख प्रशासन ने कस्बे में धारा १४४ भी लगा दी, जो कि अभी तक जारी है।

READ:


प्रशासन ने सेटलमेंट टीम द्वारा कुछ माह पूर्व सीमाज्ञान करवाते हुए डोली के नाम की जमीन को चिन्हित किया। वर्षों पुराने विवाद के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को चिंहित जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस दौरान पुलिस के कड़े बंदोबस्त रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर लालाराम गुगरवाल, उपखण्ड अधिकारी रजनी माधीवाल, तहसीलदार रतन लाल कुमावत, आसीन्द डिप्टी राम सिंह चौधरी, थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर, सरपंच इन्द्रपाल सिंह चुण्डावत सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

READ:

विवादित जमीन पर दूसरे दिन भी चल रहा है दीवार बनाने का काम


कस्बे के हनुमान दरवाजा के बाहर स्थित विवादित जमीन पर शनिवार को दूसरे दिन भी विवादित जमीन पर दीवार बनाने का काम चल रहा है। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शुक्रवार सुबह से चल रहा दीवार बनाने का काम पूरी रात भर चलता रहा।

कस्बे के हनुमान दरवाजा के बाहर स्थित जमीन के बहुचर्चित विवाद पर पूर्व में प्रशसन ने सेटेलमेंट टीम द्वारा कराए गए सीमा ज्ञान के अनुसार विवादित जमीन पर दीवार बनाने का कार्य शुक्रवार से युद्ध स्तर पर शुरू हुआ। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर निगाह रखे हुए थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर लालाराम गूगरवाल भी मौके पर पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी रजनी माधीवाल, तहसीलदार रतनलाल कुमावत, पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह चौधरी, विकास अधिकारी गिरिराज मीणा, थाना अधिकारी शिवजीराम गुर्जर सहित आसींद, बदनोर व पुलिस लाईन के जाप्ते के साथ क्षेत्र के पटवारी व सचिव मौके पर मौजूद रहे।