13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के फिर बिगड़े बोल, कहा— जिनकी टिकट मांगने की औकात नहीं, वे ही फैला रहे अफवाह

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
kailash meghwal

controversial statement of Rajasthan Assembly speaker Kailash Meghwal

रायला/ भीलवाड़ा। लांबिया कला भेरू जी का पशु मेले के का उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि मैंने आज तक चुनाव लड़ने के लिए कभी टिकट नहीं मांगा। पार्टी ने हमेशा टिकट दिया। हर बार पार्टी मुझे टिकट देकर चुनाव में उतारती है। शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्र में अफवाह फैलाने वालों को सावधान रहने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जिनकी टिकट मांगने की औकात नहीं है वो ही अफवाह फैला रहे हैं। इस मौके पर पशु मेले में अधिक पशु खरीदने वाले व्यापारी को सम्मानित किया। मेघवाल ने भैरूजी के निर्माणाधीन मंदिर पर मार्बल देने की घोषणा की।

बताते चलें कि सूबे की मुख्यमंत्री बीते शनिवार गौरव यात्रा के तहत भीलवाड़ा में थीं। यहां वसुुंंधरा राजेे ने कहा कि कांग्रेस राज में बनी इंदिरा आवास योजना के खंडहर प्रदेश में हर जगह नजर आ जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में जो मकान बनाकर दिये जा रहे हैं वे रहने लायक हैं। शौचालय बनवाकर दिये हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को धुएं से मुक्ति के लिए गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराएं।

मुख्यमंत्री शनिवार को आसींद में जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सुबह से उन्हें संतों के ही दर्शन हैं। इस पावन धरा पर भगवान देवनारायण के दर्शन हुए। उन्होंने सवाईभोज मंदिर में भी पनोरमा बनाने का वायदा किया था, जिसे पूरा किया है। इस मौके पर उन्होंने महंत भूदेवदासजी को भी नमन किया । इस मौके पर उन्होंने छोटा पुष्कर के प्रेम सागर के लिए दो करोड़ रुपए की सहायता राशि की घोषणा की।
वसुंधरा ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने कई काम किए हैं। पहले प्रदेश 26 वें स्थान पर था जो अब दूसरे स्थान पर है। चिकित्सा क्षेत्र पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों में 7 मेडिकल कॉलेज खोले हैं और हमने पांच साल में ही सात मेडिकल कॉलेज खोल दिए हैं। अगर कांग्रेस इस तरह काम करती तो चिकित्सकों की कमी नहीं होती। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ सालों में प्रदेश में चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर पहली बार चार प्रतिशत वेट घटा कर किसानों और आमजन को राहत दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग चुनाव से पहले कहीं दिखाई नहीं देते थे अब नजर आने लगे हैं। उनसे पूछना चाहिऐ कि वे इतने समय कहां थे। अब मीडिया वालों को ढूंढ कर चले जाते थे।