19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेणोली में दाह संस्कार रोकने से विवाद, पुलिस प्रशासन ने द‍िया स्थाई समाधान का आश्वासन

गेणोली में एक व्यक्ति ने खातेदारी की जमीन बताते हुए दाह संस्कार रोक देने के बाद विवाद गहराया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Controversy preventing cremation In bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

गेणोली में एक व्यक्ति ने खातेदारी की जमीन बताते हुए दाह संस्कार रोक देने के बाद विवाद गहरा गया। दूसरे पक्ष के लोग मौके पर ही शव लेकर बैठ गए।

मांडलगढ़।

गेणोली में एक व्यक्ति ने खातेदारी की जमीन बताते हुए दाह संस्कार रोक देने के बाद विवाद गहरा गया। दूसरे पक्ष के लोग मौके पर ही शव लेकर बैठ गए। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझाइश कर शव का दाह संस्कार करवाया।

READ: शादी समारोह में भाग लेने जा रहे यात्री की ट्रावेल्स में संदिग्धावस्था में मौत


जानकारी के अनुसार एक वृद्धा की मौत हो जाने पर ग्रामीण उसे दाह संस्कार के लिए श्मशान में लेकर गए। वहां गेणोली निवासी भंवरसिंह शक्तावत ने श्मशान भूमि को स्वयं की खातेदारी की भूमि बताते हुए दाह संस्कार करने से रोका। इससे दूसरे पक्ष के लोगों में रोष फैल गया। लोग श्मशान भूमि में पत्थरगढ़ी करने की मांग करने लगे। सूचना पर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह व तहसीलदार विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझाइश कर इस समस्या का स्थाई समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग दाह संस्कार को राजी हुए।

READ: मामूली बात पर भाई ने चचेरे भाई की हत्या, आरोपित पहुंचा थाने


महिलाएं भी पहुंची श्मशान घाट
मामले की जानकारी गांव में पहुंचते महिलाएं भी श्मशान घाट के पास पहुंची तथा विरोध करने लगी। बाद में समझाइश कर महिलाओं को शांत किया।

READ: चाकू से धमका कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के गहने लूटे

पांसल चौराहे के निकट गारमेंट्स की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग
भीलवाड़ा। पांसल चौराहे के निकट गारमेंट्स की दुकान में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार पांसल चौराहे के निकट एक गारमेंट्स की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुंआ उठता देख आस—पास के दुकानदारों ने गारमेंट्स में लगी आग बुझाई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। समय रहते लोगों ने आग पर काबू पा लिया।