23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमजन तो क्या चोरों ने न्यायाधीश के आवास को भी बनाया निशाना, मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित आवास से चुराया कूलर

शहर में चोर आमजन को ही निशाना नहीं बना रहे बल्कि न्यायाधीश के आवास तक को भी नहीं छोड़ रहे

2 min read
Google source verification
Cooler stolen in bhilwara

Cooler stolen in bhilwara

भीलवाड़ा।
शहर में चोर आमजन को ही निशाना नहीं बना रहे बल्कि न्यायाधीश के आवास तक को भी नहीं छोड़ रहे। ऐसा ही एक मामला सामने आया मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित न्यायाधीश के आवास से कूलर चोरी होने का। बीस दिन पूर्व की वारदात का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है।

READ: पढ़ाने जा रही शिक्षिका की स्कूटी को लग्जरी जीप ने मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत, शिक्षा विभाग में दौड़ी शोक की लहर


जानकारी के अनुसार अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश (संख्या दो) अरुण जैन के कोटा रोड पर मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित आवास से गत 9 जून की रात को अज्ञात व्यक्ति कूलर चुरा ले गया। इस संबंध में सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन बीस दिन बाद भी पुलिस चोरी के मामले में सुराग नहीं जुटा सकी।

READ: विदेशों में पढ़ाई के नाम पर ठगी का खेल, लग सकता है छात्र—छात्राओं का भविष्य दांव पर, लुट सकती है जीवन भर की गाढ़ी कमाई

अतिक्रमण नहीं हटा तो अनशन करेंगे
शाहपुरा .सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी कुछ लोगों खेतों की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण कर रहे है।
जिससे आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहनालगेट के बाहर 30 फीट सरकारी रास्ते पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। तहनाल गेट के पीछे के खेत वाले किसान ने तहसीलदार अशोक सोनी को ज्ञापन सौंप कर सरकारी 30 फीट चौड़े रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की मांग ।


नाथूलाल, मदनलाल छीपा, कालूलाल बोहरा, जमना देवी, गीता देवी का आरोप था कि सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत जिला कलक्टर को करने के बाद कार्रवाई नहीं हो रही है। किसान रामचन्द्र, लाला राम आदि ने बताया कि खेतों में बीज डालने, बोने का समय है रास्तों पर अतिक्रमण होने से अपने स्वयं के खेतों पर जाने से किसानों को रोका जा रहा है। प्रशासन इस ओर ध्यान नही देने से दो दिन बाद तक रास्ता नहीं खुला तो अनशन करेंगे।