
सहकारिता ही हर क्षेत्र में आशातीत परिवर्तन लाया जा सकता
भीलवाड़ा।
वर्तमान की विषम परिस्थितियों में सहकारिता ही एक मात्र ऐसा माध्यम हो सकता है जिससे मानव जीवन के हर पहलू और हर क्षेत्र में आशातीत परिवर्तन लाया जा सकता है। यह बात सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने कही। आदर्श विद्या मंदिर शास्त्रीनगर में सहकार भारती के स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीबों का शोषण और पूंजीपतियों द्वारा धनबल व भुजबल के माध्यम से उत्पन्न वातावरण से द्रवित होकर लक्ष्मण राव इनामदार ने वरिष्ठजनों से विचार विमर्श कर आज से 42 वर्ष पूर्व 11 जनवरी 1979 को सहकार भारती की स्थापना की थी। उनका स्पष्ट मत था कि सामान्य जीवन में गरीबी, बेरोजगारी, सामाजिक समरसता और आर्थिक समृद्धि का एक ही मार्ग हो सकता है और वह केवल सहकारिता ही है। तत्कालीन समय में सहकारिता में आई अनेक बुराइयों की समाप्ति के लिए सहकार भारती ने बिना संस्कार नहीं सहकार, जागृत सभासद - सबल सहकार और सबल सहकार- समृद्ध भारत की कल्पना को साकार करने का बीड़ा उठाया। वर्तमान में देश के 27 जिलों में साढ़े आठ लाख सहकारी संस्थाओं से सीधे तौर पर 35 करोड़ बन्धु और बहिने सहकारिता से जुड़े हुए हैं, हमको सबकी आर्थिक उन्नति का चिन्तन करना होगा। अमूल और इफको को सफल सहकारिता के विश्वस्तरीय आयाम बताते हुए पाचपोर ने कहा कि कार्यकर्ता स्कूल, हॉस्पिटल, इंश्योरेंस सहित जिस क्षेत्र में सोचे उसमें नवाचार करते हुए हमें इनोवेटिव कोऑपरेटिव को अपनाना होगा। आपने भीलवाड़ा में सहकार भारती के प्रकल्प आस्था सुपर मार्केट एवँ मिठाई प्रकल्प की प्रशंषा की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा विभाग संघचालक चाँदमल सोमानी, सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौबीसा, जिलाध्यक्ष किशनलाल बंसल, नगर अध्यक्ष छीतरमल लढ़ा ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन विजया सुराणा एवँ न्कू बाहेती ने किया।
नवीन दायित्व की घोषणा
सहकार भारती की नवीन नगर कार्यकारिणी की घोषणा के क्रम में नगर अध्यक्ष छीतरमल लढ़ा एवँ नगर महामंत्री दुर्गालाल सोनी को मनोनीत किया गया।
आजीवन सदस्यता
सहकार भारती राजस्थान के आजीवन सदस्य के लिए भीलवाड़ा से किशन लाल बंसल और सुनील सोमानी सीए ने सहमति प्रदान की दोनों का राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने स्वागत किया।
Published on:
25 Jan 2021 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
