
Corona patients will be admitted in RK-RC Bhavan from tomorrow
भीलवाड़ा।
जिला प्रशासन की ओर से अधिग्रहण किए गए आरके आरसी माहेश्वरी भवन में कोविड केयर सेन्टर बनाने की जिम्मेदारी दो चिकित्सालय को दी गई है। इस भवन में ६० बिस्तर होंगे। ताकि एक सात ६० कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार किया जा सकेगा।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इस सेन्टर को बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल एवं स्वास्तिक हॉस्पिटल संयुक्त रुपए से कोविड केयर सेन्टर बनाकर मरीजों का उपचार कगेंगे। बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. मोहित जैथलिया ने बताया कि यह सेन्टर गुरुवार से प्रारम्भ होगा। भवन में मरीजों के लिए आईसीयू, सामान्य वार्ड एवं वातानुकूलित कॉटेज बनाए गए है। भवन में चिकित्सालय से संबंधित सभी उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध होगी। डॉ. हरीश मारू ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बनाए गए विभिन्न पैकेजों के तहत उपचार किया जाएगा। इसमें साधारण मरीज, गंभीर मरीज, से लेकर अत्यन्त गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा।
१२०० में होगी कोरोना जांच
सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना सैम्पल की जांच की दर २२०० से घटाकर १२०० कर दी है। भीलवाड़ा में अब दो निजी चिकित्सालय बांगड़ तथा डीलाल में जांच १२०० में भी हो सकेगी।
Published on:
16 Sept 2020 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
