24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिरंजीवी योजना से वंचितों की नगर परिषद भरेगी प्रीमियम

भीलवाड़ा. नगर परिषद की साधारण सभा विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले इसी सप्ताह होगी। इसे लेकर सभापति राकेश पाठक ने एजेंडा तैयार कर आयुक्त के सामने रख दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
चिरंजीवी योजना से वंचितों की नगर परिषद भरेगी प्रीमियम

चिरंजीवी योजना से वंचितों की नगर परिषद भरेगी प्रीमियम

भीलवाड़ा. नगर परिषद की साधारण सभा विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले इसी सप्ताह होगी। इसे लेकर सभापति राकेश पाठक ने एजेंडा तैयार कर आयुक्त के सामने रख दिया है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर शहरवासियों को बड़ा तोहफा दिया जा सकता है। योजना से अब तक नहीं जुड़ पाए परिवारों का प्रीमियम नगर परिषद भरेगी। इस पर परिषद के एक से डेढ़ करोड़ रुपए व्यय होंगे।
बैठक 6 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इसमें बीपीएल परिवार की सूची में नाम जोड़ने, समेत विभिन्न मुद्दे पर चर्चा होगी। पाठक की अध्यक्षता में बैठक में डेढ दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इनमें काइन हाउस के रखरखाव को निजी हाथों में देने का प्रस्ताव शामिल है। भीलवाड़ा शहर में 29,719 परिवारों ने अब तक बीमा नहीं करवाया है। चिकित्सा विभाग के अनुसार ये ऐसे परिवार है जो भीलवाड़ा रहते नहीं है या रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में चले गए।