13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात हजार नागरिकों का प्रीमियम भरेगी परिषद, सरकार से मंजूरी मिली तो भीलवाड़ा पहली विधानसभा, जहां सभी को सुरक्षा कवर

नगर परिषद की साधारण सभा में चिरंजीवी योजना पर अहम फैसला: निर्दलीय पार्षद को आपत्तिजनक शब्द कहने पर हंगामा

2 min read
Google source verification
सात हजार नागरिकों का प्रीमियम भरेगी परिषद, सरकार से मंजूरी मिली तो भीलवाड़ा पहली विधानसभा, जहां सभी को सुरक्षा कवर

सात हजार नागरिकों का प्रीमियम भरेगी परिषद, सरकार से मंजूरी मिली तो भीलवाड़ा पहली विधानसभा, जहां सभी को सुरक्षा कवर

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के करीब सात हजार वंचित लोगों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जाएगा। यदि सरकार से मंजूरी मिली तो भीलवाड़ा राज्य का पहला विधानसभा क्षेत्र होगा, जिसके सभी नागरिक चिरंजीवी योजना से जुड़ जाएंगे।

यह अहम निर्णय शुक्रवार को नगर परिषद की साधारण सभा में लिया गया। सभापति राकेश पाठक केे रखे प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया। योजना का प्रीमियम नगर परिषद भरेगी। हालांकि नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने सवाल उठाया-यह प्रस्ताव चुनाव से पहले ही €क्यों लाए? जनता को गुमराह कर रहे हैं। पाठक बोले-सीएम भी चुनाव से पहले रोज नई घोषणाएं कर रहे हैं।
बजट बैठक के आठ माह बाद हुई परिषद की साधारण सभा हंगामेदार रही। आवारा मवेशी व श्वान, साफ-सफाई, रोशनी व रोड लाइट जैसे मुद्दे उठे। कांग्रेस के मनोनीत पार्षद के एक निर्दलीय पर आपत्तिजनक टिप्पणी से माहौल गरमा गया व काले झंडे दिखाए गए। असल में कांग्रेस के मनोनीत पार्षद योगेश सोनी ने निर्दलीय नरेश जाट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जाट, भाजपा व निर्दलीय पार्षद आक्रोशित हो गए। वे सोनी की सीट तक आ गए। सोनी से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने मना किया तो भाजपा पार्षदों ने सोनी को सदन से निकालने की मांग की। पार्षद आपस में उलझ गए। नौबत हाथापाई तक आ गई। पार्षदों ने हाय-हाय के नारे लगाए। सुरक्षाकर्मी बुलाए गए हंगामा देख सभापति पाठक व नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक आगे आए। दोनों पक्षों को समझाया। इसी बीच सोनी ने काला कपड़ा हवा में उछाल दिया। नेता प्रतिपक्ष पारीक ने माफी मांगी तब मामला शांत हुआ।

------

हंगामे के बीच रखे प्रस्ताव
कांग्रेस पार्षद हंगामा करने लगे तो सभापति ने काइन हाउस के रखरखाव पर 3.27 करोड़ रुपए खर्च होने, घास खरीदने में अतिरिक्त व्यय 49 लाख का प्रस्ताव रखा। ओम नराणीवाल, मुकेश शर्मा देबु व सुशीला बैरवा आदि ने अपनी आपत्ति जताई। हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सभी सदस्य एक-एक पाइंट पर बात करें। नराणीवाल ने कहा 3.27 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद शहर आवारा पशुओं से मुक्त हो जाएगा क्या? उन्होंने आवारा पशुओं व श्वानों से मुक्त कराने की मांग की।

सड़कों पर पशु छोड़े तो जुर्माना, श्वानों पर दो करोड़

निर्णय लिया कि शहर में दूध निकालने के बाद पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वालों पर अब जुर्माना लगेगा। वहीं पार्षद सलीम, अजहर खान, प्रकाश ओझा, मंजू पोखरना, ओम नराणीवाल ने शहर में श्वानों की समस्या उठाई तो सभापति बोले-श्वान पकड़ने, बंध्याकरण एवं रैबीज टीकाकरण के लिए दो करोड़ रुपए व्यय होंगे। पार्षद हेमंत शर्मा ने सुझाव दिया-कवि डॉ.बृजमोहन सपूत के नाम पर सर्किल बनाएं।
--------------------

ये प्रस्ताव पास
-विधायक कोटे से 330 स्कूटी खरीदेंगे।

-टंकी के बालाजी के पास एक करोड़ में 51 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी। यहां दशहरा मनाया जाएगा।
- आरके कॉलोनी के सामुदायिक भवन समेत अन्य भवनों का जीणोद्वार होगा।

-मरडिया नाडी के सौंदर्यीकरण पर एक करोड़ व्यय होंगे।

समाजों को आवंटन : सुवालका युवा सेवा समिति, सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्था, राजगुरु नाथ समाज संस्था तथा नाथयोगी युवा संगठन सेवा संस्था को जमीन देंगे। अन्य समाज से भी प्रस्ताव मांगे।
न्यास की सड़कों पर रोशनी पर खर्च

नगर विकास न्यास क्षेत्र की 19,500 रोड लाइटों का रखरखाव परिषद करेगी। न्यास की लाइटों के लिए 50 प्रतिशत खर्च बढ़ेगा। परिषद की 14, 500 रोड लाइट के रखरखाव का ठेका 86 लाख रुपए में किया। पार्षद जितेंद्र सिंह व राधेश्याम गुर्जर ने यह समस्या उठाई।
----------------
इन्होंने दिए सुझाव
आयुक्त हेमाराम चौधरी, अजहर खान, मंजू पोखरना, इंदू बंसल, इंदू टांक, श्याम मल्होत्रा, मधु शर्मा, राजेश सिसोदिया, पं.अशोक शर्मा, ओम साईराम, जगदीश गुर्जर आदि ने सुझाव दिए। विजय लढ़ा, उपसभापति रामलाल योगी मौजूद थे।