scriptCourt upheld investigation of suspended police officers | कोर्ट ने निलंबित पुलिस अफसरों की जांच को सही ठहराया | Patrika News

कोर्ट ने निलंबित पुलिस अफसरों की जांच को सही ठहराया

locationभीलवाड़ाPublished: May 26, 2023 08:01:31 pm

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मांडल (भीलवाड़ा) के एक कॉम्प्लेक्स के दस्तावेज में काट-छांटकर फर्जीवाड़ा प्रकरण में तीन थाना प्रभारियों एवं एक सहायक उप निरीक्षक की जांच सही ठहराया है।

कोर्ट ने निलंबित पुलिस अफसरों की जांच को सही ठहराया
कोर्ट ने निलंबित पुलिस अफसरों की जांच को सही ठहराया
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मांडल (भीलवाड़ा) के एक कॉम्प्लेक्स के दस्तावेज में काट-छांटकर फर्जीवाड़ा प्रकरण में तीन थाना प्रभारियों एवं एक सहायक उप निरीक्षक की जांच सही ठहराया है।

Court upheld investigation of suspended police officers राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मांडल न्यायालय ने अनुसंधान अधिकारी बंशीलाल पांडर की जांच व महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज रुपिंदर सिंह के इसके अनुमोदन पर आश्चर्य जताया। एडीजी क्राइम को आईजी सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.