
Cracks in school buildings can become the cause of death, education department is serious
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन अचानक गिरने से 7 मासूमों की मौत और 23 से अधिक बच्चों के घायल होने की दर्दनाक घटना के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों को भवनों की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक रखरखाव सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
जिला समग्र शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी प्रधानाचार्यों, संस्था प्रधानों व पीईईओ को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनके विद्यालय भवन सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की जर्जर स्थिति में नहीं हैं।
इन बिन्दुओं पर करनी होगी पालना
लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिला समग्र शिक्षा की अतिरिक्त परियोजना समन्वयक ने निर्देश दिए हैं कि सभी बिंदुओं की जिम्मेदारी संस्था प्रधानों की होगी। यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो उसकी समस्त जवाबदेही संबंधित प्रधानाचार्य की मानी जाएगी।
भविष्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम
शिक्षा विभाग की ओर से उठाया गया यह कदम बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस तरह के आदेश स्कूलों में समय पर मरम्मत और रखरखाव कार्य को गति देंगे और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
Published on:
26 Jul 2025 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
