15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर रामा खाती जोधपुर की होटल में शराब पार्टी करते धरा गया

हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती उर्फ रामकिशन पांचाल आखिरकार जोधपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, criminal arrested in bhilwara, Latest news in bhilwara, bhilwara news in hindi, latest hindi ews in bhilwara, Bhilwara latest hindi news

प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती उर्फ रामकिशन पांचाल आखिरकार बुधवार देर रात जोधपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

भीलवाड़ा।

प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं इनामी आरोपित रामा खाती उर्फ रामकिशन पांचाल आखिरकार बुधवार देर रात जोधपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहां साथी के साथ शादी समारोह में भाग लेने गया रामा होटल में रूका था। भीलवाड़़ा से गई विशेष टीम ने जोधपुर पुलिस के सहयोग से होटल से हिरासत में लिया। पुलिस उसे गुरुवार को भीलवाड़ा ले आई। जहां कोतवाली पुलिस ने घर में आगजनी का प्रयास ओर युवती से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

READ: कमालपुरा दरगाह में जियारत करने जा रहे मोपेड़ सवार दम्पती को ट्रैक्टर ने कुचला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा को रात में मुखबिर से सूचना मिली कि रामा खाती जोधपुर पहुंच गया है। पावटा स्थित होटल में ठहरा है। इस पर उदयमंदिर थाना पुलिस को सतर्क किया। इस बीच सुभाषनगर थाने से टीम रवाना की गई। उदयमंदिर पुलिस ने टीम के साथ देर रात होटल में दबिश दे दी। जहां कमरे में रामा शराब पार्टी करते हुए धरा गया। उसे हिरासत में लेकर टीम सुबह भीलवाड़ा लाई। उसे कोतवाली प्रभारी वृद्धिचंद गुर्जर को सौप दिया गया। दो दिन पूर्व रामा पर पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।


READ: 58 हजार डिग्रियां आलमारी में फांक रही धूल, लेने नहीं आ रहे विद्यार्थी

पूछताछ में रामा ने बताया कि जिस होटल में ठहरा था, इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। एएसपी मेवाड़ा ने सुभाषनगर थानाप्रभारी प्रमोद शर्मा को उसको धरदबोचने के निर्देश दिए। इसके पीछे कारण यह रहा कि सीआई शर्मा इससे पहले जोधपुर में विभिन्न थानों में रह चुके हैं। उनकी वहां पकड़ थी। इस पर सीआई शर्मा ने टीम को रवाना किया और उदय मंदिर थाना पुलिस से समन्वय बनाया। भीलवाड़ा बैठे हुए धरपकड़ तक निगरानी रखी।

यह था मामला

21 अक्टूबर को एक युवती ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था।आरोप लगाया कि नशे में धुत्त रामा और उसके साथी दो कारों में देर रात उसके घर पहुंचे। युवती के घर पहुंच कर हंगामा कर जबरन दरवाजा खुलवा दिया। उसके बाद युवती से छेड़छाड़ की। परिजनों ने आपत्ति जताई ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर धमकाया। इस दौरान पटाखे जलाकर आग लगाने का प्रयास किया। शोर-शराबा होने से मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। इससे पहले आरोपित भाग गए। पिछले एक माह से रामा फरार चल रहा था। उसके साथियों को भी पता नहीं लगा था।