19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधियों का सेफ-वे, कोटा हाईवे

कोटा हाईवे लुटेरों का शरणगाह बन गया है। कोटा-हाईवे के फोरलेन होने के बाद भीलवाड़ा की दूरी महज दो से तीन घंटे की ही रह गई है और भीलवाड़ा में लूट की वारदात को अंजाम देना उनके लिए अब मुश्किल भी नहीं रहा है।

2 min read
Google source verification
History-sheeter son-in-law fraud people of Kerala

History-sheeter son-in-law fraud people of Kerala

भीलवाड़ा। कोटा हाईवे लुटेरों का शरणगाह बन गया है। महज मौज मस्ती की खातिर कोटा जिले के शातिर अपराधी भीलवाड़ा शहर में चेन लूट की वारदात अंजाम देने के बाद इसी हाईवे के जरिए आ जा रहे है। शहर में गत आठ माह में घटित चेन लूट की चार वारदातों में सभी लुटेरे कोटा जिले से ही धरे गए है। लुटेरों ने कबूल किया है कि कोटा-हाईवे के फोरलेन होने के बाद भीलवाड़ा की दूरी महज दो से तीन घंटे की ही रह गई है और भीलवाड़ा में लूट की वारदात को अंजाम देना उनके लिए अब मुश्किल भी नहीं रहा है।

एक दशक पूर्व कोटा जाने के नाम से ही लोग हिचकिचाते थे, कारण यह था कि भीलवाड़ा से कोटा मार्ग की सड़क काफी खस्ताहाल थी, मांडलगढ़, लाडपुरा व बिजौलियां के रास्ते उबड़ खाबड़ थे, ऐसे में कोटा जाने में करीब चार से पांच घंटे लगते थे और सफर भी सुविधा जनक नहीं था, लेकिन कोटा-भीलवाड़ा राजमार्ग के नेशनल हाइवे में तब्दील होने एवं समूचा मार्ग फोरलेन होने से अब यहां की आवाजाही सहज हो गई है। आमजन को इसका फायदा मिला तो कोटा के शातिर अपराधियों ने भी इसी हाईवे को अपराध का रास्ता बना लिया है।

चार वारदात, आठ अपराधी

कोटा हाईवे से सटे सुभाषनगर थाना क्षेत्र में गत छह माह में चेन लूट की चार वारदातें हुई है। पुलिस टीम ने सीसी कैमरे, कॉल डिटेल व खुफिया तंत्र से जांच पड़ताल की तो सभी वारदातों का राज फाश हो गया, सभी वारदातों में जो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, वह कोटा के शातिर अपराधी थे, इनमें से चार अपराधी तो हार्डकोर अपराधी है, जिनके खिलाफ कोटा के साथ ही बूंदी व अन्य जिलों में मामले दर्ज थे।

लुटेरे हथियारों की तस्करी में लिप्त

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी में शास्त्रीनगर निवासी भगवती देवी भट्ट की दो तोला सोने की चेन लूटने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को कोटा के दो शातिर अपराधी पकड़े। इनमें मुख्य आरोपित लक्की सिंधी के खिलाफ कोटा शहर के थानों में १५ मामले दर्ज है और तीन मामलों में सजा भी हो चुकी है। जबकि किशन कोली के खिलाफ भी लूट व आम्र्स एक्ट के छह मामले है।

यह है शातिर अपराधी

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मजदूर चौराहा पर १३ सितम्बर को स्कूटी सवार आरसी व्यासनगर की पुष्पा टोंग्या की सोने की चेन छीनने के मामले में पुलिस ने कोटा के राहुल सोनी व आशीष गुप्ता को पकड़ा। दोनों ही अपराधी कोटा के शातिर अपराधी है। इसी प्रकार थाना क्षेत्र की दो अन्य चेन लूट की वारदातों में भी कोटा के ही शातिर अपराधी लिप्त थे।

शातिर अपराधियों को बना रिकार्ड श्रूम
थाना क्षेत्र में इस साल गठित चेन लूट की वारदातों को कोटा के शातिर अपराधियों ने ही अंजाम दिया है। कोटा से भीलवाड़ा की दूरी महज दो से तीन घंटे ही होने से वहां के शातिर अपराधी अब भीलवाड़ा को निशाना बनाने लगे है। कोटा के कई शातिर अपराधी वारदात में लग्जरी दुपहिया वाहनों का ही अधिक इस्तेमाल करते है। अधिकांश अपराधी हार्डकोर है और इनके खिलाफ लूट व आम्र्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज है। अधिकांश अपराधियों ने कबूल किया कि वह वारदात से पूर्व रैकी करने के लिए भी आते है। पुलिस अब कोटा के शातिर अपराधियों पर भी नजर रखे हुए है और अधिकांश का अपराधिक रिकार्ड मंगा रखा है।
पुष्पा कसौटिया, थाना प्रभारी, सुभाषनगर