
नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला कारागार में बंदियों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
भीलवाड़ा।
नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला कारागार में बंदियों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बंदियों ने देशभक्ति के तराने प्रस्तुत किए तो कई ने रंगोली बनाकर अभिभूत किया।
जेल उपाधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में मनोरंजन कार्यक्रम हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रकुमार सोनगरा और विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव मोहित शर्मा ने शिरकत की। बंदी गौरव, राजू व आरिफ ने देशभक्ति के गीत पेश किए। बंदी अमनदीप ने भजन गाए। कई बंदियों ने कविता पाठ व नाट्य मंचन किया। संचालन जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके चौहान ने किया। केदारमल शर्मा व सीताराम सोलंकी भी मौजूद थे। जेल परिसर में बंदियों की बनाई रंगोली की डीजे सोनगरा ने तारीफ की।
बच्चों को सिखाया अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाना
तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा के तत्वावधान में बाल स्वच्छता अभियान के तहत अणुव्रत साधना स्कूल शास्त्री नगर में 'मॉड्यूल 5Ó का बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रोजेक्ट संयोजिका उषा सिसोदिया ने बताया कि 'स्वच्छ भारत' गीत के साथ ही बच्चों को स्वच्छता की शपथ प्रधानाचार्य आभा जैन ने दिलाई। आहार की स्वच्छता का कुशल प्रशिक्षण विनीता हिरण ने दिया। कुशलता के साथ विनीता सिंघवी एवं दिव्या बोरदिया ने बच्चों को अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाना सिखाया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के महत्व को समझते हुए बच्चों ने उत्साह के साथ लिफाफे, फोटो फ्रेम एवं अन्य उपयोगी चीजें बनाना सीखा एवं प्रसन्नता प्रकट की।
इस अवसर पर खेल-खेल में बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाने के गुर चांदनी रांका ने सिखाए एवं प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को इनाम एवं सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री उनके द्वारा वितरित की गई। मन की स्वच्छता के लिए महाप्राण ध्वनि का अभ्यास पुष्पा नोलखा ने करवाया। इस अवसर पर स्वीटी नैनावटी, पुष्पा कावडिय़ा, मीना श्रीश्रीमाल, पवन जीरावला, सोनिया नैनावटी, मोनिका नैनावटी एवं रीना बाफ ना ने भी बच्चों को सीख दी।
Published on:
09 Jan 2018 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
