भीलवाड़ा।
शहर के महाराणा टॉकीज से किराए पर आॅटोरिक्शा में बैठकर आई युवती ने कोठारी नदी पहुंचकर वहां छलांग लगा दी। यह देख आॅटोचालक के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को नदी से बाहर निकालवाया। पुलिस युवती की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।
READ: कुएं बने अपराधियों के माल गाेेदाम
जानकारी के अनुसार शहर के महाराणा टॉकीज क्षेत्र से करीब 22 वर्षीय युवती ने एक आॅटोरिक्श किराए पर लिया और कोठारी नदी पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी। यह देख चालक हैरान रह गया। उसने पुलिस व आस—पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवती के शव को बाहर निकलवाया।
READ: प्रार्थना में गश खाकर गिरी दो छात्राएं, हर कोई रह गया हैरान
पुलिस युवती की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवती के शव को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।