24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वस्त्रनगरी में पग-पग पर खतरे के झुंड

भीलवाड़ा शहर में आए दिन हादसों के शिकार हो रहे लोग

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा शहर में आए दिन हादसों के शिकार हो रहे लोग

भीलवाड़ा शहर में आए दिन हादसों के शिकार हो रहे लोग

Bhilwara news : शहर के हर ओर आवारा मवेशियों के झुंड घूम रहे हैं। लोग परेशान हैं। आए दिन आवारा मवेशी के हमले के शिकार बड़े से लेकर बच्चे तक हो रहे हैं। पशुओं की धमाचौकड़ी से शहरवासी व स्कूली बच्चे हर दिन पग-पग पर बड़ी परेशानी और डर में जी रहे हैं।

शहर के मुख्य मार्ग, बाजार, मोहल्लों में सुबह से देर रात तक झुंड में घूमते बेसहारा पशुओं से लोगों का सुख चैन छिन रखा है। आपस में सांड भिड़ते हैं तो लोगों की जान आफत में आ जाती है। कई जने इनकी चपेट में आकर चोटिल और घायल हो चुके हैं। गंगापुर तिराहे से पुर रोड पर आवारा पशुओं का 24 घंटे जमावड़ा रहता है। कभी-कभी तो सड़क मार्ग जाम कर देते हैं। मार्ग से निकलने वाले वाहन चालक वाहनों को रोक कर खड़ा कर देते हैं और उसके बाद रोड से आवारा पशुओं को हटाते हैं।

ओवरब्रिज पर भी डाल रहे हरा चार

गोभक्त आवारा मवेशियों को हरा चारा डालने में धर्म समझते हैं। वे ओवरब्रिज तक पर हरा डाल देते हैं।इसके कारण बेसहारा मवेशी ओवरब्रिज पर बैठे रहते हैं। इससे कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। शहर के कई चौराहों पर भी हरा चारा डाल देते हैं। इससे जगह-जगह कचरा फैल रहा है। हादसे भी हो रहे हैं। एक दो सांड तो ऐसे हैं जो राहगीर हो या वाहन चालक हो किसी को भी चपेट में लिए बिना नहीं जाते हैं। रात में शहर के अलग-अलग जगहों पर बने कचरा स्पॉट पर तो काले सांड हमलावर हो जाते हैं। अगर समय रहते आवारा सांडों को नहीं पकड़ा तो ये लोगों के लिए खतरा साबित होंगे।

आदेश भी हवा हवाई

जिला कलक्टर नमित मेहता ने गत दिनों आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए थे। अभियान जारी रखने, सड़कों पर पशुओं को हरा चारा डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इनका असर नहीं हुआ।