18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक! हैवान बने पिता ने किया बाप बेटी के रिश्ते को कलंकित, ढाई साल से कर रहा था द‍रिंंदगी की हदेंं पार

पिता के खिलाफ पुत्री ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Daughter against father case of rape in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

एक किशोरी ने शनिवार को अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। किशोरी ने आरोप लगाया कि उसके पिता ढाई साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे।

करेड़ा।

एक किशोरी ने शनिवार को अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। किशोरी ने आरोप लगाया कि उसके पिता ढाई साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। किसी को बताने पर मां और दूसरी बहन को मारने की धमकी देते थे। आखिरकार परेशान होकर उसने ननिहाल पहुंच कर मामा-मामी को बताया। उसके बाद करेड़ा थाने में पॉक्सो अधिनियम में पीडि़ता ने मामला दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।

READ: नई जिन्दगी मिलने की आस में रोजाना मौत से लड़ रहा है रमाशंकर

थानाधिकारी शिवलाल गुर्जर के अनुसार किशोरी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वह छठी कक्षा में पढ़ती थी। तभी से उसका पिता तेल मालिश कराने के बहाने कमरे में ले जाता और उसके साथ गलत हरकत करता। ना समझ होने से उसने कभी विरोध नहीं किया। जैसे-जैसे वह समझने लगी तो उसने इसका विरोध किया। लेकिन आरोपित ने पीडि़ता की मां और बहन को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि गत 28 मार्च को घर में पुत्री को अकेली देखकर पिता ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया, विरोध करने पर पुत्री के साथ मारपीट कर दी।

READ: भीलवाड़ा के मदर मिल्क बैंक का राज्य स्तर पर सम्मान

इससे पुत्री चोटिल हो गई। पिता दवा लेने बाजार गया था तो पीछे से पुत्री घर से निकल गई। उसने ननिहाल पहुंच कर मामा-मम्मी को आपबीती बताई। दोनों शनिवार को भांजी को साथ लेकर करेड़ा थाने पहुंचे। वहां मामला दर्ज कराया गया। पुलिस रिपोर्ट में दर्ज आरोपों को संदिग्ध मानते हुए फिलहाल जांच कर रही है।

लापता युवक,नही लगा सुराग

जहाजपुर. सरसियां गांव से 25 मार्च को लापता हुए युवक का एक सप्ताह बाद भी सुराग तक नही लगा । परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। सरसियां ग्राम पंचायत के सरपंच खेमराज मीणा ने बताया शिशपाल पिता पप्पू रेगर निवासी सरसियां बीरमाता दर्शन को घर से निकला । देर रात तक घर नही लौटा ।