26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल-खेल में बालिका टैंक में गिरी, डूबने से हुई मौत

कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती में खेल-खेल में आठ साल की बालिका की टैंक में गिरने से डूबने से मौत हो गई

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Death fall girl's drowning tank in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शहर के कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती में सोमवार को खेल-खेल में आठ साल की बालिका की टैंक में गिरने से डूबने से मौत हो गई।

भीलवाड़ा।

शहर के कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती में सोमवार को खेल-खेल में आठ साल की बालिका की टैंक में गिरने से डूबने से मौत हो गई। उसका पता लगा तब तक उसके प्राण-प्रखेरू उड़ गए। कोतवाली थाना पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

READ: पूर्व उपसरपंच पर बाइक सवार नकाबपोश तेजाब फेंक फरार

पुलिस के अनुसार एफसीआई गोदाम के निकट रहने वाला धन्ना बागरिया मजदूरी पर गया था। पीछे घर पर उसकी पत्नी तुलसी और आठ साल की पुत्री लादी थी। तुलसी पडोस में किसी काम से चली गई। पीछे खेलते-खेलते लादी निकट खुले हुए टैंक में गिर गई। करीब एक घण्टे बाद मां वापस लौटी तो उसे लादी नहीं मिली। टैंक में झांककर देखने पर उसके होश उड़ गए। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए। टैंक से लादी को बाहर निकाल कर महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

READ: भीलवाड़ा: हादसोंं से बचने के लिए महिलाओं की सड़क की पूजा, घर, परिवार, देश व समाज में खुशहाली की कामना

शार्ट शर्किट से दुकान में लगी आग

शाहपुरा. कस्बे के सिनेमाघर के सामने रविवार देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। उसमें रखे सामान सहित काउन्टर जल गए। जाग होने पर पड़ौसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। एक घंटे बाद प्रयास के बावजूद सभी सामान जल गए। जानकारी के अनुसार सिनेमा के सामने सत्येन्द्र जाजू के मकान के नीचे सोपुरा निवासी चन्द्र प्रकाश भील रात में दुकान में रात लगभग 2 बजे आग लगने से भवन की बिजली गुल हो गई।

दुकान के ऊपर कमरे में सो रहे दुकान मालिक जाजू को सामान जलने की गंध आई व धुएं को देखा। हल्ला मचाने पर रामसिंह चौहान, पूर्व पार्षद बंशीलाल गवारिया, उदयलाल प्रजापत, विजय झंवर, संजय झंवर आदि ने दुकानदार को फोन कर सूचित किया। शटर खोल कर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे टीवी, एलसीडी, एन्टीना डिश, पंखे, सेटअप बॉक्स तथा दुकानदार रिपयरिंग का कार्य करने से नए सामानों के साथ पुराने इलेक्ट्रिक व इलैक्ट्रोनिक्स सामान, कॉउन्टर भी जल कर राख हो गए। आग की लपटों से दुकान की दिवारों में दरारें आ गई।