27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृद्ध की स्वाइन फ्लू से मौत

जिले में रायला कस्बा निवासी एक वृद्ध की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Death of elderly swine flu in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिले में रायला कस्बा निवासी एक वृद्ध की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उसने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा

रायला।
जिले में रायला कस्बा निवासी एक वृद्ध की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उसने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। जिले में इस वर्ष अब तक तीन जनों की स्वाइन फ्लू्र से मौत हुई है। गत वर्ष विधायक कीर्ति कुमारी ने भी स्वाइन फ्लू से ही दम तोड़ा था।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे सी जीनगर ने बताया कि रायला निवासी इकराम मोहम्मद (६५) को सप्ताह भर पहले हालत बिगडऩे पर महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया।

READ: मामूली सी तकरार पर बड़ी सास के घर आई पत्‍नी की लाठियों से पीट पीटकर हत्‍या पति ने थाने पहुुच क‍िया सरेंडर

यहां जांच के बाद स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने जयपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसके परिजनों व आसपास के लोगों को टेमीफ्लू दवा भी दी गई। हॉस्पिटल में इलाज के बाद बीच में वह स्वस्थ भी हो गया था। गुरुवार रात उसकी वापस बिगड़ी और गई और इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। डॉ. जीनगर ने बताया कि वर्ष2018में अब तक 13 केस सामने आए। इनमें अब तक तीन जनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

READ: फाटक पर ठहरिए का संकेत दिखते ही गति बढ़ा देते हैं चालक, ट्रेक पर अटक जाते हैं वाहन


हादसे में पुलिसकर्मी की मृत्यु
पंडेर. शादी समारोह में शरीक होने जा रहे एक पुलिसकर्मी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पंडेर पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन भीलवाड़ा के जवान दुर्गालाल मीणा शुक्रवार रात को लुहारीकलां में अपने मामा के यहां आयोजित शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। जिसे पंडेर के पास किसी अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पंडेर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।