
जिले में रायला कस्बा निवासी एक वृद्ध की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उसने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
रायला।
जिले में रायला कस्बा निवासी एक वृद्ध की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उसने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। जिले में इस वर्ष अब तक तीन जनों की स्वाइन फ्लू्र से मौत हुई है। गत वर्ष विधायक कीर्ति कुमारी ने भी स्वाइन फ्लू से ही दम तोड़ा था।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे सी जीनगर ने बताया कि रायला निवासी इकराम मोहम्मद (६५) को सप्ताह भर पहले हालत बिगडऩे पर महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया।
यहां जांच के बाद स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने जयपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसके परिजनों व आसपास के लोगों को टेमीफ्लू दवा भी दी गई। हॉस्पिटल में इलाज के बाद बीच में वह स्वस्थ भी हो गया था। गुरुवार रात उसकी वापस बिगड़ी और गई और इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। डॉ. जीनगर ने बताया कि वर्ष2018में अब तक 13 केस सामने आए। इनमें अब तक तीन जनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे में पुलिसकर्मी की मृत्यु
पंडेर. शादी समारोह में शरीक होने जा रहे एक पुलिसकर्मी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पंडेर पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन भीलवाड़ा के जवान दुर्गालाल मीणा शुक्रवार रात को लुहारीकलां में अपने मामा के यहां आयोजित शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। जिसे पंडेर के पास किसी अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पंडेर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
28 Apr 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
