
निजी चिकित्सालय में युवक की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया
भीलवाड़ा।
नेहरू रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में रविवार सुबह एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। इधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक की मौत कार्डियक अटैक से हुई है।
जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व धूलखेड़ा निवासी रामलाल माली पैदल जा रहा था। इस दौरान नीलगाय ने हमला कर जख्मी कर दिया। उसे भीलवाड़ा के नेहरू रोड स्थित रामस्नेही चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। युवक का कल आॅपरेशन किया गया था। सुबह तक युवक ठीक था। अचानक युवक की मौत हो गई। युवक की अचानक मौत होने से परिजन आक्राेेशित हो गए तथा हंगामा करने लगे।
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को वहां से खदेड़ा। इस मामले में अस्पताल के प्रभारी दीपक लढ़ा ने बताया कि युवक की मौत कार्डियक अटैक से हुई है।
सांगानेर कॉलोनी में दो कच्चे मकान धमाके के साथ गिरे
भीलवाडा सांगानेर कॉलोनी में बीती रात को एक साथ दो कच्चे मकान धमाके के साथ गिर गए लेकिन गनीमत रही की वहां मौजूद दो लोगों की जान बच गई । जानकारी के अनुसार सांगानेर कॉलोनी में रहने वाले भेरू सिंह भाटी व देवी सिंह राणावत के कच्चे मकान की आगे की दीवार धमाके के साथ देर रात गिर गई लेकिन दोनों सलामत रहे दीवार गिरने से मकान में रखा सामान दब गया इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई दीवार गिरने के कारण का भी पता नहीं चल पाया है।
Published on:
10 Dec 2017 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
