
Death of workers in suspicious circumstances in bhilwara
हमीरगढ़।
चित्तौडग़ढ़ राजमार्ग स्थित मण्डपिया के निकट फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मुआवजे की मांग पर शनिवार शाम को ग्र्रामीणों और परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर चार घण्टे तक शव रखकर प्रदर्शन किया। इससे हंगामा खड़ा हो गया। मुआवजे की मांग पर सहमति बनने के बाद परिजन शव ले जाने पर राजी हुए।
थानाधिकारी भारत रावत के अनुसार मूलत: बिहार हाल मण्डपिया निवासी मंतोष तिवाड़ी (35) मण्डपिया स्थित बीएसएल फैक्ट्री में कार्यरत था। वे शुक्रवार रात फैक्ट्री में ड्यूटी पर आया। देर रात उसकी हालत बिगड़ गई। उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। वहां शनिवार शाम को उसकी मौत हो गई। परिजन और ग्रामीण एम्बुलेंस में शव रख फैक्ट्री के बाहर ले आए। गेट पर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
हंगामा बढ़ता देखकर उपखण्ड अधिकारी रामावतार बरनाला, तहसीलदार सुन्दरलाल बम्बोड़ा, थानाधिकारी रावत तथा स्वरूपगंज सरपंच पप्पूलाल रेबारी वहां पहुंचे। परिजनों ने मुआवजा नहीं दिए जाने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। इस दौरान फैक्ट्री के वाइस प्रसीडेंट एचपी माथुर से वार्ता की गई। करीब चार घण्टे वार्ता के बाद मुआवजे पर सहमति बनने के बाद परिजन शव ले गए।
टेंपो लेकर फरार हुए लुटेरे पिता—पुत्र गिरफ्तार
बदनोर
दो दिन पूर्व चालक के साथ मारपीट कर टेम्पो लेकर फरार हुए लुटेरे पिता पुत्र को बदनोर पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही लूटकर ले गए टेम्पो को जब्त किया। थाना अधिकारी नन्दू सिंह ने बताया की दो दिन पूर्व माण्डल से टेम्पो किराए कर लेकर आए पिता पुत्र ने बदनोर क्षेत्र के मोटरास के जंगल मे चालक के साथ मारपीट कर टेम्पो लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने चालक रामू की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शनिवार को भरतपुर से आरोपी अरूण नट पुत्र तरसेम सिंह नट एवं तरसेम सिंह पुत्र बच्चन सिंह नट को अपने घर से गिरफ्तार किया। वहीं पूछताछ मे उन्होंने बताया की टेम्पो एक बाड़ा मे छिपा रखा है। पुलिस ने टेम्पो जब्त किया।
Updated on:
29 Jul 2018 12:55 pm
Published on:
29 Jul 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
