
Death young man by pressing soil in bhilwara
बीगोद।
ईंट भट्टे पर काम करने वाले 21 वर्षीय शफीउद्दीन को कतई आभास नहीं था कि जिस मिट्टी के ढेर पर वह सुस्ताने जा रहा है, वहां मौत उसका इंतजार कर रही है। एक डंपर चालक की लापरवाही ने उत्तरप्रदेश के सीतापुरा निवासी शफीउद्दीन को उसी मिट्टी में दफन कर दिया, जहां वह थोड़ी देर सुस्ताने को आया था।
सीतापुरा के रईसउद्दीन पुत्र मकसुद्दीन का परिवार जोजवा के एक ईंट भट्टे पर काम करता है। शनिवार शाम रईस का छोटा भाई शफीउद्दीन (21) भट्टे पर एक मिट्टी के ढेर पर सुस्ताने को सो गया, तभी वहां मिट्टी लेकर आए डम्पर चालक ने उस पर डम्पर खाली कर दिया। चालक ने बिना देखे डंपर खाली कर दिया और वहां से चला गया। शफी शनिवार रात को घर नहीं लौटा तो चिंतित परिजन तलाश को निकले।
इसी दौरान शंका के आधार पर रविवार दोपहर भट्टे पर मिट्टी के ढेर हटाया तो यहां रईस मिला। बदहवास परिजनों ने उसकी नब्ज टटोली तो वह थम चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मांडलगढ़ चिकित्सालय लाई, जहां पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी प्रकाश मीणा ने बताया कि रईसउद्दीन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
स्मैक तस्कर समेत पांच अपराधी धरे गए
मांडलगढ़. मांडलगढ़ कस्बे में पुलिस ने रविवार को विभिन्न मामलों में एक स्मैक तस्कर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम गश्त के दौरान मांडलगढ़ कस्बे की पुरानी आबादी निवासी शहजाद देशवाली को संदेह के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसकी जेब से स्मैक की 1.27 ग्राम की दस पुडकियां बरामद हुई। आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जुआ खेलते बालू नायक व आफताब को गिरफ्तार किया। वही लूट के मामले में फरार आरोपी रमेश धाकड़ को मांदलिया एवं नकबजनी में वांछित लाडपुरा निवासी कालू कंजर को गिरफ्तार किया।
Published on:
10 Jun 2018 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
