
Decrease gold and silver prices in bhilwara
भीलवाड़ा मंडी भाव
भीलवाड़ा।
कृषि मंडी में सोमवार को फसलों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2000 से 2700, मक्का 2100 से 2200 चना 4800 से 4900, जौ 2050 से 2100, सरसों 4700 से 4900 रुपए प्रति क्विंटल।
भीलवाड़ा सर्राफा- सोमवार को सोने व चांदी के दामों में लगातार दूसरे दिन कमी आई है। सोने में 300 तथा चांदी में भी 200 रुपए के भाव कम हुए हैं। चांदी प्रति किलो - 67300, चांदी टंच -68300, सोना 10 ग्राम- 58000, सोना जेवराती-55375, रवा - 57950, कलदार -800 रुपए प्रति नग।
किराणा - चीनी 40, मूंग मोगर 106, उड़द मोगर 110, तुअर दाल 122 से 137, मूंग दाल 94, उड़द दाल 99, चना दाल 65 से 70, मसूर दाल 92, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 75 से 105, देसी घी 545 से 560 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 210 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 145, तेल सरसों 172-184, सौंफ 180 से 200, जीरा 380 से 400, मैथी 75, धनिया साबुत 160, राई 80 से 100, अजवाइन 260 से 300, चायपत्ती 340 से 360, गोला 250, काबूली चना 150 से 160, काला चना 65, पोहा 50, गेहूं का आटा 30 से 32, बेसन 70, हल्दी पिसी 180 से 200, मिर्च 240 से 300, राजमा 150, गुड़ 40 से 45, नमक 27, घी वनस्पति 120 (प्रति लीटर), साबुदाना 70 से 90, सिंगदाना 120, बादाम गिरी 600 से 740, काजू टुकड़ी 630 रुपए प्रति किलोग्राम भाव रहे।
Published on:
27 Mar 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
