
Demand of doctors in bhilwara
भीलवाड़ा
इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद आयुक्त व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपे। एसोसिएशन के सचिव डॉ. फरियाद मोहम्मद ने बताया कि आयुक्त पदम सिंह नरूका को ज्ञापन सौंपकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर में स्वच्छता रखने व बचाव के लिए आवश्यक जानकारी के होर्डिग्स व अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार करने की मांग की गई।
सीएमएचओ डॉ. जेसी जीनगर को सौंपे ज्ञापन में केमिस्ट द्वारा बिना चिकित्सा परामर्श पर्ची के मरीजों को दवा देने पर रोक लगाने की मांग की। आयुष चिकित्सकों द्वारा लिखी जा रही आधुनिक चिकित्सा पद्धति की दवाइयों को लिखने व उपचार पर रोक लगाने, निजी अस्पतालों में आयुष चिकित्सकों की सेवाओं पर रोक लगाने,फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा अपने नाम से पहले डॉक्टर की उपाधि के उपयोग को रोकने की मांग की गई।
मंत्रालयिक कर्मचारी भी हड़ताल पर,
भीलवाड़ा . मनरेगा कर्मचारियों के बाद गुरुवार से मंत्रालयिक कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे ग्राम पंचायतों से जुड़े सभी प्रकार के काम ठप हो गए हैं। अब न तो प्रधानमंत्री आवास योजना पर अमल हो रहा है और न ही श्रमिकों के जॉब कार्ड बनाए जा रहे हैं। जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र भी नहीं बन पा रहे। ऐसे में आमजन परेशान है।
लोगों का कहना है कि कर्मचारियों और सरकार के चक्कर में उनको परेशानी हो रही है। अगर कर्मचारी हड़ताल पर हैं तो वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को परेशान नहीं होना पड़े। मनरेगा और मंत्रालयिक कर्मचारियों ने पंचायत समिति परिसर में धरना देकर अपनी मांगें पूरी होने के बाद आंदोलन समाप्त करने की बात कही। कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से सरकार से हमारी मांगों को लेकर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। मनरेगा में श्रमिकों को काम नहीं मिल रहा है।
Published on:
26 May 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
