24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना पर्ची के केमिस्ट नहीं दें दवा, डॉक्टरों की मांग

आई एम ए ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास करने सहित मांगों को लेकर नगर परिषद आयुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपे

2 min read
Google source verification
Demand of doctors in bhilwara

Demand of doctors in bhilwara

भीलवाड़ा

इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद आयुक्त व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपे। एसोसिएशन के सचिव डॉ. फरियाद मोहम्मद ने बताया कि आयुक्त पदम सिंह नरूका को ज्ञापन सौंपकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर में स्वच्छता रखने व बचाव के लिए आवश्यक जानकारी के होर्डिग्स व अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार करने की मांग की गई।

READ: तीन सरपंचों व आठ वार्डपंचों के होंगे उपचुनाव, 28 को जारी होगी सूचना

सीएमएचओ डॉ. जेसी जीनगर को सौंपे ज्ञापन में केमिस्ट द्वारा बिना चिकित्सा परामर्श पर्ची के मरीजों को दवा देने पर रोक लगाने की मांग की। आयुष चिकित्सकों द्वारा लिखी जा रही आधुनिक चिकित्सा पद्धति की दवाइयों को लिखने व उपचार पर रोक लगाने, निजी अस्पतालों में आयुष चिकित्सकों की सेवाओं पर रोक लगाने,फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा अपने नाम से पहले डॉक्टर की उपाधि के उपयोग को रोकने की मांग की गई।

READ: जहाजपुर से कम किए 20 पद, सीएम के गृह जिले और निर्वाचन क्षेत्र में बढ़ाए


मंत्रालयिक कर्मचारी भी हड़ताल पर,
भीलवाड़ा . मनरेगा कर्मचारियों के बाद गुरुवार से मंत्रालयिक कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे ग्राम पंचायतों से जुड़े सभी प्रकार के काम ठप हो गए हैं। अब न तो प्रधानमंत्री आवास योजना पर अमल हो रहा है और न ही श्रमिकों के जॉब कार्ड बनाए जा रहे हैं। जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र भी नहीं बन पा रहे। ऐसे में आमजन परेशान है।

लोगों का कहना है कि कर्मचारियों और सरकार के चक्कर में उनको परेशानी हो रही है। अगर कर्मचारी हड़ताल पर हैं तो वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को परेशान नहीं होना पड़े। मनरेगा और मंत्रालयिक कर्मचारियों ने पंचायत समिति परिसर में धरना देकर अपनी मांगें पूरी होने के बाद आंदोलन समाप्त करने की बात कही। कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से सरकार से हमारी मांगों को लेकर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। मनरेगा में श्रमिकों को काम नहीं मिल रहा है।