24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहाजपुर से कम किए 20 पद, सीएम के गृह जिले और निर्वाचन क्षेत्र में बढ़ाए

प्रदेश में 21 हजार 136 पदों पर सफाईकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में भी राजनीति सामने आई है

2 min read
Google source verification
Recruitment of cleaners in bhilwara

Recruitment of cleaners in bhilwara

भीलवाड़ा.

प्रदेश में 21 हजार 136 पदों पर सफाईकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में भी राजनीति सामने आई है। जिले के जहाजपुर नगरपालिका में पहले 53 पदों पर भर्ती होनी थी। स्वायत्त शासन विभाग ने इसमें से 20 पद घटाकर 33 पद ही रखे हैं। इस तरह पद घटाकर झालावाड़, झालरापाटन क्षेत्र के निकायों में बढ़ाए है। जहां सबसे ज्यादा पद बढ़े है वह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का निर्वाचन क्षेत्र है।

READ: नदियों में बनाए कुएं, एेसे ही चला तो नहीं मिलेगी बजरी

विभाग ने जहाजपुर से 20, अंता से 48 व फलौदी से 69 पद कम दिए है। इसकी जगह झालावाड़ में पहले विज्ञापित पद 25 थे जिसे बढ़ाकर 100 कर दिया है। सीएम के निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन जो में पहले 26 विज्ञापित पद थे अब 74 कर दिए है। भवानीमंडी में 23 से बढ़ाकर 50 , पिड़ावा 08 से 42 तथा अकलेरा में 07 से 42 पद कर दिए है। जून माह में लॉटरी से सफाईकमियों का चयन होगा।

READ: फिक्सेशन नहीं होने से खफा डॉक्टर ने मरीजों की सोनोग्राफी करने से किया इंकार

सामान्य वर्ग ने भी दिखाई रुचि
युवाओं को सफाईकर्मी का पद भी बहुत रास आ रहा है। नगर परिषद में इस बार 320 पदों पर भर्ती हो रही है। इसमें करीब 98 अभ्यथियों ने सामान्य वर्ग से आवेदन किया है। इसमें जाट, तेली, गुर्जर, वैष्णव, ब्राह्मण, टेलर, सोनी, राजपूत आदि समाज के अभ्यर्थियों ने जो सफाईकर्मी के लिए आवेदन किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने सामान्य श्रेणी में आवेदन किया है एवं सामान्य वर्ग की फीस दी है। यदि उन्होंने जाति प्रमाण पत्र भी नहीं लगाया है तो उन्हें सामान्य श्रेणी में ही मानकर लाभ दिया जाएगा।

यह सरकार पहले ही रोजगार देने के नाम पर युवाओं को भ्रमित कर रही है। बड़ी मुश्किल से भर्ती निकाली और उसमें भी जहाजपुर से 20 पद कम कर दिए। आश्चर्य की बात तो यह है कि दोबारा झालावाड़ और झालरापाटन में ही सबसे ज्यादा पद बढ़ाए। इसमें भी सरकार राजनीति कर रही है।


धीरज गुर्जर, विधायक, जहाजपुर
अभी जहाजपुर 20 वार्ड है। यहां पहले 18 स्थाई कर्मचारी थे और 42 अस्थाई थे। इसमें से भी अधिकांश को स्थाई किया है। अब 33 पदों पर और भर्ती होगी। पद कम कैसे हुए, पता नहीं है।
विवेक मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष