Deputy CM Bairwa presented a rose, said he will get well soon राज्य के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा व शाहपुरा आए। दूसरे दिन सोमवार सुबह भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड के निरीक्षण किया। बैरवा ने आईसीयू वार्ड की व्यवस्था जानी और यहां कुछ रोगियों से बातचीत कर चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने रोगियों को गुलाब का फूल भेंट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
चिकित्सा प्रबंधन को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान बैरवा ने कहाकि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण एवं उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो, ऐसे में चिकित्सक वं नर्सिग स्टाफ का दायित्व कही अ धिक कत्तर्वय निष्ठा एवं इमानदारी से काम करने का बढ़ जाता है। उन्होंने चिकित्सालय प्रबंधन को अस्पताल के समुचित रख-रखाव के लिए भी निर्दे शित किया।
कोरोना वारियर्स को किया याद, रोंपे पौधे
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा महात्मा गांधी चिकित्सालय में करीब चालीस मिनट रहे। इस दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की और पौधरोपण किया। कोराना वारियर्स पार्क में कोराना वारियर्स को श्रद्धाजंलि अपित की और कोविड संकट काल में चिकित्सकों, नर्सिग कर्मियों व अन्य स्टाफ के दिए योगदान को सराहा। इस दौरान भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. अरुण गौड़, डॉ. रजनी गौड, डॉ. रामावतार बैरवा, डॉ. ममता गंगवाल, डॉ.इन्द्रा सिंह, डॉ. दिनेश बैरवा, डॉ. दौलत मीणा, डॉ. यूएस दरग्गड, डॉ. विनोद जीनगर, नर्सिग अ धिकारी राजकुमार शर्मा, लक्की ब्यावट आदि मौजूद रहे।
चिकित्सक है भगवान
उन्होंने कहा कि भगवान को तो सभी याद ही करते है, लेकिन इलाज कर रहे चिकित्सक को भी भगवान से भी कम नहीं समझा जाता है। कोविड के दौरान जो कार्य यहां हुआ है, वह देश में भीलवाड़ा मॉडल के रूप में अभी भी याद किया जाता है।