
DiSA result declared, Bhilwara's Pankaj tops the All India Rank
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की ओर से आयोजित डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स ऑडिट का परिणाम गुरुवार रात को जारी कर दिया गया है। इस परिणाम में पहली बार भीलवाड़ा के सीए पंकज कुमार जोशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया में पहला स्थान प्राप्त किया है। जोशी ने पहला स्थान प्राप्त करने के साथ भीलवाड़ा का नाम भी रोशन किया है।
डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स ऑडिट की परीक्षा हाल ही जुलाई माह में हुई थी। पंकज ने कुल 200 में से 172 अंक लेकर देशभर के परीक्षार्थियों को पीछे छोड़ते हुए परचम लहराया है, वो सिर्फ एक सफलता नहीं, बल्कि छोटे शहरों की बड़ी उड़ान है। यह परीक्षा 12 जुलाई को देशभर के 22 राज्यों में 44 केंद्रों पर हुई थी। डीसा कोर्स आधुनिक तकनीक और अकाउंटिंग के संगम का प्रतिनिधित्व करता है। यह सीए को डिजिटल युग के इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट में सक्षम बनाता है। टॉप 3 में चेन्नई, कोलकाता और नमक्कल जैसे महानगरों के प्रतिभागी शामिल हैं।
नाम अंक रैंक शहर
Published on:
01 Aug 2025 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
