26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया, क्रिकेट मैच को लेकर विवाद

विधायक की ओर से विधानसभा में कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आधा मैच ही खिलाने पर खिलाडिय़ों ने बयाना से रूपवास आकर रैली निकाली और विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल के खिलाफ नारे लगाए।

less than 1 minute read
Google source verification

विधायक की ओर से विधानसभा में कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आधा मैच ही खिलाने पर खिलाडिय़ों ने बयाना से रूपवास आकर रैली निकाली और विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल के खिलाफ नारे लगाए।

सूचना पहुंची पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े खिलाडिय़ों से मारपीट कर एक खिलाड़ी को हिरासत में लिया। वहीं अन्य खिलाड़ी भाग गए। बयाना रूपवास विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल फैन्स क्लब की ओर से विधानसभा की 32 ग्राम पंचायतों की टीमों की क्रिकेट प्रतियोगिता जारी थी।

इसके चलते मंगलवार को बयाना खेल मैदान में दमदमा व कनावर की टीम के मध्य मैच शुरु हुआ। इसमें दमदमा की टीम को 7 गेंदों पर 7 रनों की जरूरत थी। दमदमा के खिलाड़ी ने चौका लगा दिया। लेकिन, वहां मौजूद खिलाडिय़ों ने चौका मानने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर विवाद हो गया।

इस पर कमेटी ने दोनों टीमों का 5 ओवर का मैच रूपवास में करवाने का आश्वासन दिया। बुधवार को जब कनावर की टीम रूपवास पहुंची तो उसका मैच नहीं कराया गया। इससे नाराज कनावर टीम के खिलाडिय़ों व साथ में आए अन्य युवकों नेे कस्बे के मुख्य बाजार में विधायक के खिलाफ जमकर नारे लगाते रैली निकालकर प्रदर्शन किया।

रैली निकालने के बाद युवक स्टेशन परिसर में खड़े थे। इसी दौरान थाना प्रभारी अर्पण चौधरी के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने वहां खड़े युवकों तितर-बितर किया और भागते युवकों से मारपीट भी की। इस दौरान एक युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

मंत्री की मौजूदगी में होगा फाइनल: क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री बाबूलाल, भरतपुर विधायक विजय बंसल, कामां विधायक जगतसिंह व नगर विधायक अनीता सिंह की मौजूदगी में होगा।

ये भी पढ़ें

image