
शहर के बीचोंबीच बने सरकारी विभागों के भवन अब बाहर जाएंगे। इसके लिए सांगानेर व पालड़ी क्षेत्र में जमीनें आरक्षित कर आवंटित भी हो गई है।
भीलवाड़ा।
शहर के बीचोंबीच बने सरकारी विभागों के भवन अब बाहर जाएंगे। इसके लिए सांगानेर व पालड़ी क्षेत्र में जमीनें आरक्षित कर आवंटित भी हो गई है। उधर, जिला प्रशासन ने भीलवाड़ा में प्रस्तावित आरएसी बटालियन के लिए भी 100 बीघा जमीन आवंटित कर दी। यह बटालियन सिदडि़यास गांव के पास खुलेगी। इधर, नगर विकास न्यास की बनाई बहुउद्देश्यीय योजना के तहत कलक्ट्रेट सहित सभी विभागों को बाहर ले जाना प्रस्तावित है।
READ: गणगौर का आकर्षण कुछ कम हुआ है, लेकिन फिर भी जीवंत है यह अनमोल परम्परा...
हालांकि इसमें अभी देरी है लेकिन कुछ विभागों के भवनों के लिए जमीन भी आवंटित हो गई है। इसके तहत जिला न्यायालय, जिला कारागृह, कृषि उपज मंडी बाहर जाना प्रस्तावित है। सांगानेर के आसपास जमीन आवंटित हो चुकी है। हालांकि भवन कब स्थानांतरित होंगे, इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई।
कोर्ट को 50 बीघा
सरकार ने जिला न्यायालय परिसर के लिए सांगानेर में आराजी संख्या 1344 में से 50 बीघा जमीन आवंटित की गई है। इसमें करीब 143 बीघा जमीन है। इस जमीन के सामने ही जिला कारागृह के लिए भी जमीन आवंटित की गई है। जिला प्रशासन ने जिला न्यायालय परिसर के लिए जमीन पहले नगर परिषद को हस्तांतरित की थी। इसमें नगर परिषद व यूआईटी ने भी एनओसी दे दी है। वहीं इसी के आसपास मेडिकल कॉलेज भवन भी बन चुका है।
सिदडि़यास में बटालियन
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के आदेश की पालना में आरएसी बटालियन के लिए सिदडि़यास की आराजी संख्या 905 रकबा 200 बीघा में से सौ बीघा जमीन आवंटित की गई है। यह जमीन आरएसी बटालियन के कमांडर को सुपुर्द भी कर दी है। पहले सांगानेर के खसरा नंबर 133 में से 88.05 बीघा, खसरा नंबर 1345 में से एक बीघा तथा 1346 में से जमीन का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन अब आराजी नंबर 905 में से जमीन आवंटित की है।
बटालियन आने से मिलेगी सुरक्षा
राजस्थान सीमांत सुरक्षाबल के मुख्यालय व रिजर्व बल प्रशिक्षण केंद्र खुलने से शहर में सुरक्षा बढ़ेगी। शहर में कई बार कानून व्यवस्था बिगडऩे पर बाहर से जाब्ता बुलाना पड़ता है। अब यहां आरएसी बटालियन खुलने से सुविधा बढ़ेगी। इसके लिए वर्ष 2013 में ही घोषणा हो गई थी।
Published on:
15 Mar 2018 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
