1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

Video : श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भक्त ने चढ़ाया चांदी का हवाई जहाज

श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में भेंट चढ़ाने को लेकर भक्तों में रहता है विशेष उत्साह, कई भक्त सांवलिया सेठ को अपना बिजनस में पार्टनर बना लेते हैं, जब व्यापार बढऩे लगता है, तब भक्त यहां आकर अपनी श्रद्धा के अनुसार भेंट चढ़ाते हैं

Google source verification

KanaRam Mundiyar

भीलवाड़ा/बस्सी.
भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध धाम श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में एक श्रद्धालु ने चांदी का हवाई जहाज भेंट किया है। श्रद्धालु ने यह हवाई जहाज बस्सी के स्वर्णकार गणपत सोनी से बनवाया है। आकर्षक व बहुत ही सुन्दर हवाई जहाज की लंबाई 13 इंच व चौड़ाई 13 इंच और वजन 531 ग्राम है। चांदी के हवाई जहाज पर लाल अक्षरों में श्री सांवरिया सेठ लिखा हुआ है। हवाई जहाज के पहिए भी लगा रखे हैं। फर्श पर आसानी से चलाया जा सकता है।

निश्चित रूप से भगवान कृष्ण के बालरूप श्री सांवलियाजी को लुभाने के लिए यह अनोखा खिलौना है। सांवलियाजी के भक्त अपने लाडले भगवान को लुभाने के लिए कई जतन करते हैं। कुछ दिन पहले एक श्रद्धालु ने श्री सांवलियाजी के मंदिर में चांदी की सिलाई मशीन भी भेंट की।


ज्ञात है कि सांवलिया सेठ के मंदिर में भेंट चढ़ाने को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह रहता है। कई भक्त सांवलिया सेठ को अपने बिजनस में पार्टनर बना लेते हैं। जब मनवांछित व्यापार बढऩे लगता है, तब भक्त यहां आकर अपनी श्रद्धा के अनुसार भेंट चढ़ाते हैं। हर माह जब दान पात्र खोले जाते हैं तब नकदी के अलावा सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल आदि भेंट निकलती है।


इन दिनों सांवलियाजी के मंदिर में जलझूलनी एकादशी पर तीन दिवसीय मेला चल रहा है। लाखों श्रद्धालु सांवलियाजी मंदिर पहुंचकर भगवान सांवलियाजी के दर्शन कर खुशहाली की कामना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट व समिति की ओर से व्यवस्थाएं की गई है।