13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान के दर पर दर्शन करने आए भ​क्त ने तोड़ा दम

सांवरिया सेठ मंदिर की चौखट पर दर्शन करने गए श्रद्धालु की शनिवार को हृदयगति रूकने से मौत

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Devotees death temple in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara latest hindi new, Latest hindi news in bhilwara

माण्डल कस्बे के मोहन कॉलोनी स्थित सांवरिया सेठ मंदिर की चौखट पर दर्शन करने गए श्रद्धालु की हृदयगति रूकने से मौत हो गई।

माण्डल।
कस्बे के मोहन कॉलोनी स्थित सांवरिया सेठ मंदिर की चौखट पर दर्शन करने गए श्रद्धालु की शनिवार को हृदयगति रूकने से मौत हो गई। माण्डल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतक के परिजन नवसारी (सूरत) होने के कारण उनके भतीजे ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस पर शव को सौप दिया गया।

READ: बुजुर्ग महिला को धमकाकर सोने के तीन मांदलिए व तीस हजार लूटे

पुलिस के अनुसार भगवानपुरा हाल भीलवाड़ा निवासी नेमीचंद भण्डारी (58) सुबह किसी काम से माण्डल स्थित तहसील कार्यालय आए थे। यहां थाने के निकट सांवरिया सेठ मंदिर के बाहर बाइक खड़ी कर दर्शन करने चले गए। दर्शन करते समय हृदयघात के कारण नीचे गिर गए। आसपास के लोगों ने उनको तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। सूचना पर माण्डल पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक के परिजन नवसारी (सूरत) होने के कारण उनके भतीजे ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस पर शव को सौप दिया गया।

READ: पद्मावती फिल्म के विरोध में भीलवाड़ा बंद, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पेट दर्द की शिकायत करते करते वार्ड पंच ने दम तोड़ा
जहाजपुर ग्राम पंचायत सरसिया के वार्ड पंच की मध्य रात्री में घर पर तेज पेट दर्द से मृत्यु हो गई। पेट दर्द की शिकायत करते करते वार्ड पंच ने दम तोड़ द‍िया। ग्राम पंचायत सरसिया सरपंच खेमराज मीणा ने बताया कि बीती रात्रि में वार्ड संख्या चार भवानीपुरा के वार्ड पंच एवं पुर्व सैनिक हरजीराम मीणा 55 को कुछ समय से पेट दर्द की शिकायत चल रही थी । अजमेर सरकारी चिकित्सालय में अपचार कराने के कुछ समय बाद ही उन्हे पेट दर्द की शिकायत फिर से शुरू हो गइ्र। बीती रात्रि में अचानक उन्हे तेज पेट दर्द शुरू हो गया, परिजन कुछ कर पाते उससे पहले ही उन्होने दम तोड दिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पेट दर्द की शिकायत करते करते वार्ड पंच ने दम तोड़ द‍िया।