28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में धारीवाल

नगरीय विकास विभाग मंत्री शांति लाल धारीवाल प्रदेश में जनसंख्या कानून बनने के पक्ष धर है। उन्होंने शुक्रवार शाम भीलवाड़ा प्रवास के दौरान कहा कि जनसंख्या कानून बनना तो चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Dhariwal in favor of population control law in the state

Dhariwal in favor of population control law in the state

भीलवाड़ा। नगरीय विकास विभाग मंत्री शांति लाल धारीवाल प्रदेश में जनसंख्या कानून बनने के पक्ष धर है। उन्होंने शुक्रवार शाम भीलवाड़ा प्रवास के दौरान कहा कि जनसंख्या कानून बनना तो चाहिए।

कांग्रेस की साइकिल यात्रा पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के साइकिल पंचर होने के कटाक्ष पर धारीवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहाकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को वाहियात बात करने से ही फुर्सत नहीं है उन्हें संगठन व देश निर्माण की बात करनी चाहिए , ऐसी योजना के बारे में बताए, जिस पर कांग्रेस काम नहीं कर पाई हो।

जालोर एसडीएम के किसान को लाते मारने के वीडियो वायरल होने के सवाल पर कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है व डीओपी भी कार्यवाही करेगा।

आचार्य का चातुर्मास गौरवमयी बात
उन्होंने कहा कि यह गौरवमयी बात है कि तेरापंथ समाज के आचार्य का यहा २६० साल बाद चातुर्मास होने जा रहा है जो कि जैन समाज के लिए बड़ी बात है। उनके दर्शन के लिए जैन समाज के सभी वर्ग एवं सर्व समाज सदैव लालयित रहता है। मुझे भी आज सौभाग्य मिला है उनके दर्शन को उनके चातुर्मास के दौरान फिर आऊंगा।

वीसी में शामिल हुए धारीवाल

धारीवाल शाम जयपुर से नाथद्धारा जाते समय कुछ देर भीलवाड़ा रूके, यहां सर्किट हाउस में उन्हें गार्डर ऑफ ऑनर दिया गया। उनकी आगवानी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल डांगी ने की। वह शाम को कलक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश में ऑ लाइन द्वारा किए गए विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। इस दौरान शासन सचिव भवानी सिंह देथा, कलक्टर शिव प्रसाद नकाते व पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा मौजूद थे। यहां उन्होंने शहर के विकास के बारे में भी चर्चा की।

Story Loader