2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियालों राजस्थान को लेकर शिक्षा सचिव व मंत्री के अलग-अलग आदेश

- शिक्षा अधिकारी असमजंस में, किसकी बात माने

less than 1 minute read
Google source verification
Different orders of Education Secretary and Minister regarding Hariyalon Rajasthan

Different orders of Education Secretary and Minister regarding Hariyalon Rajasthan

शिक्षा विभाग के अधिकारी के लिए हरियालों राजस्थान-एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान को लेकर असमजंस की स्थिति बनी हुई है। शिक्षक आखिर किसकी बात माने। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को वीसी में अधिकारियों से प्रति छात्र 300 तथा कार्मिक को 450 पौधे लगाने के आदेश दिए है। वही शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने 4 जुलाई को अधिकारियों की ली बैठक की कार्यवाही विवरण 9 जुलाई को भेजकर नए आदेश दिए है। कुणाल के आदेश के अनुसार विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 के सभी विद्यार्थियों को 10 एवं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को 15 पौधे लगाने को कहा है। प्रत्येक कार्मिक को 15 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य दिया है। निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए एक पौधा प्रति विद्यार्थी एवं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए पांच पौधा प्रति विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित किया है। अभियान 10 अगस्त तक सरकारी व गैर राजकीय विद्यालय में चलाया जाएगा। स्कूलों के खेल मैदान तथा ग्राम पंचायत में सघन पौधारोपण होगा। हर शनिवार को सघन पौधारोपण किया जाएगा। कुणाल ने कहा कि प्रत्येक जिले में राजसंमद के पीपलांत्री एवं चूरू के कांदरा मॉडल के तहत सामूहिक पौधारोपण करें। इसकी मॉनीटरिंग जिला परिषद सीइओ करेंगे। विशेष दिवस या जयंती को छोड़कर पौधारोपण केवल शनिवार को नो-बैग डे के दिन होगा।