27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nirvana Festival In Bhilwara: दिगम्बर जैन समाज ने मनाया आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव

मंदिरों में चढ़ाए निर्वाण लड्डू

2 min read
Google source verification
Nirvana Festival In Bhilwara: दिगम्बर जैन समाज ने मनाया आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव

Nirvana Festival In Bhilwara: दिगम्बर जैन समाज ने मनाया आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव

Nirvana Festival In Bhilwara: भीलवाड़ा .दिगम्बर जैन समाज की ओर से सोमवार को प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शहर के 17 मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ निर्वाण लड्डू चढाए गए।

तरणताल के सामने स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे प्रात: 6 बजे से बैंड वादन एवं ढोल की गूंज के साथ श्रावक श्राविकाओं के समूह भक्ति एवं श्रद्धा के साथ एकत्रित हुए। ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि प्रात: 7 बजे से प्रारम्भ हुए अभिषेक में बडी संख्या में श्रावकों ने भाग लिया। मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।

गोधा ने बताया कि अशोक एवं शकुंतला गंगवाल ने सौधर्म इन्द्र और शची इन्द्राणी के रूप में नाचते एवं र्त्न वृष्टि करते हुए मंदिर में प्रवेश कर मूलनायक प्रतिमा का 108 रिद्धी मंत्रों से अभिषेक एवं स्वर्ण झारी से शांतिधारा की। महेन्द्र विपिन सेठी ने विधिनायक एवं राजेन्द्र सेठी ने प्राचीन प्रतिमा पर शांतिधारा की। कैलाश झांझरी, आत्म प्रकाश लुहाडिया, कैलाश सोनी, राजेन्द्र अजमेरा, महावीर पहाडिया, निलेश छाबड़ा, दिलीप गंगवाल ने अन्य प्रतिमाओं पर शांतिधारा की। पूनम कोठारी, सुरेन्द्र गोधा के निर्देशन में सामूहिक पूजन के साथ 9 बजे निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। इस अवसर पर सुरेश गदिया, एनसी जैन, राजकुमार सेठी, राजकुमार अग्रवाल सहित सैकड़ों श्रावक उपस्थित थे।

उपाध्यक्ष सुन्दर कोठारी ने बताया कि वर्तमान हुण्डा अवसर्पिणी काल में चौथे काल के प्रारम्भ में राजा नाभिराय एवं माता मरुदेवी के पुत्र के रूप में जन्म लेकर आदिनाथ भगवान प्रथम तीर्थंकर एवं जैन धर्म प्रवर्तक थे। इनके पुत्र चक्रवति भरत के नाम से इस देश का नाम भारत पडा। आदिनाथ ने अपने राज्यकाल में प्रजा को असि, मसि, कृषि, शिक्षा, शिल्प, व्यापार एवं वाणिज्य का ज्ञान दिया। कठोर तपस्या करते हुए भगवान अष्टापद कैलाश पर्वत से आज के दिन मोक्ष गमन हुआ। शाम को मंदिर में श्रावक-श्राविकाओं ने भक्तामर आरती की।
सुभाषनगर स्थित नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया। इस मौके पर आदिनाथ भगवान का अभिषेक व शांतिधारा लाड़ देवी, महावीर, वर्धमान अजमेरा ने की। निर्वाण लड्डू व आरती लाड देवी, अंजू, लोकेश, अनिभव पाटनी ने की। शाम को भक्तामर आरती की गई।

बापू नगर स्थित पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया। ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन ने बताया कि सभी प्रतिमाओं पर अभिषेक के बाद गोपाल, महेंद्र अग्रवाल ने पदम प्रभु भगवान पर एवं सुरेश कुमार, मुकेश कुमार अग्रवाल ने भगवान आदिनाथ पर शांतिधारा की। पूनम सेठी ने निर्वाण कांड की पूजा करवाई। बाद में सभी ने लड्डू चढाए।