12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल है राजस्थानी, बॉलीवुड में धूम मचा रही हमारी कलाकार बेटियां

राजस्थान के कई कलाकार मुम्बई में छू रहे आसमान तो कइयों को अभी है बड़े किरदार का इंतजार

3 min read
Google source verification
दिल है राजस्थानी, बॉलीवुड में धूम मचा रही हमारी कलाकार बेटियां

दिल है राजस्थानी, बॉलीवुड में धूम मचा रही हमारी कलाकार बेटियां

कानाराम मुण्डियार
राजस्थान की माटी से जुड़े कई नामी कलाकार मायानगरी मुम्बई में अपनी कला के जरिए देश-दुनिया तक छाप छोड़ रहे हैं। कइयों को ऊंचाइयां मिली है तो कई अभी तक किसी बड़े अवसर के इंतजार में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। नामी कलाकारों व हस्तियों के बीच राजस्थान की कलाकार बेटियां भी पीछे नहीं हैै। सैंकड़ों बेटियां मुम्बई में अपनी अभिनय आदि कला प्रदर्शन के जरिए राजस्थान का नाम रोशन कर रही है। राजस्थानी होने के कारण भी प्रशसंकों ने इन्हें पलकों पर बैठाया है तो सात-समुंदर पार तक पहचान दिलाई है। ऐसी ही कुछ बेटियों से राजस्थान पत्रिका ने बात की।


विदेशों तक मचाई राजस्थानी गानों की धूम : सिंगर रेखा राव-
पीली लूंगड़ी रा झाला... फेम गायिका रेखा राव पिछले 21 साल से मुम्बई में रहकर देश-दुनिया तक अपने सुरों का जादू बिखेर रही है। प्लेबैक सिंगर राव मूलत: कोटा शहर की रहने वाली है। सिंगर रेखा ने बालिका वधु सीरियल में छोटी सी उमर परणाई... टाइटल सांग, म्हारी तितरी एलबम सांग, बिछुड़ो सांग, घुमर के दसवें वोल्यूम में रेखा की समुधर आवाज ने दर्शकों व श्रोताओं के दिल को छुआ था। रेखा ने राजस्थानी, भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड हिन्दी फिल्मों में जैसे हीरोज, भेजा फ्राइ, जंगबाज के कई आइटम सांग में अपनी देशी आवाज का तड़का लगाया। सिंगर रेखा के अनुसार उन्हें संगीत की कला पिता तेजकरण राव से विरासत में मिली है। वह 4 साल की आयु से देशी सुरों पर राग बिखेर रही है। संगीत के दुनिया की रफ्तार मुम्बई में आकर पकड़ी और सैंकड़ों अवार्ड अपने नाम किए हैं। देशी आवाज व अंदाज के कारण राजस्थानी गानों में खूब अवसर मिले। राजस्थानी पहचान के कारण रेखा ने लंदन, मॉरीशस, सिंगापुर, इण्डोनेशिया सहित कई देशों में अपने देशी सुरों का जलवा बिखेरा है। अब तक 2000 गानों में अपनी आवाज दे चुकी रेखा का इन दिनों जब देखूं बन्ने री लाल-पीली अंखियां और रे छोरी दट जा..एलबम सांग काफी चर्चा में है। रेखा राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन मुम्बई की उपाध्यक्ष है। इसलिए राजस्थान के नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करती है।


टीवी पर छा रही मकराना की बेटी भाविका शर्मा-
मकराना क्षेत्र के पास छोटे से गांव जुसूरी निवासी प्रदीप शर्मा व संगीता शर्मा की पुत्री भाविका शर्मा कई टीवी व फिल्म में काम कर चुकी है। पिछले 30 साल से टेक्सटाइल कारोबारी प्रदीप शर्मा के मुम्बई में रहने के कारण उनकी पुत्री भाविका ने कॉलेज शिक्षा के बाद अभिनय में करियर को चुना। भाविका 7 साल से छोटे पर्दे पर अभिनय कर रही है। भाविका ने टीवी सीरियल परवरिश, सीजन-2, मैडम सर में मुख्य भूमिका का रोल अदा किया। मैडम सर में कांस्टेबल संतोष शर्मा का किरदार बखूबी निभाया। वर्तमान में भाविका गुम है किसी के प्यार में सीरियल में मुख्य भूमिका में सावी चव्हण का रोल निभा रही है। पत्रिका के साथ बातचीत करते हुए भाविका बेहद खुश हुई। उसने कहा मुझे राजस्थानी होने पर बेहद गर्व है। जब भी मौका मिलेगा, पापा के साथ जुसरी गांव जरूर जाउंगी। मुझे राजस्थानी फूड बहुत अच्छा लगता है और डेजर्ड घूमने की इच्छा है।


हिरल जैन को बड़े किरदार का इंतजार-
टीवी सीरियल में अपनी प्रतिभा दिखा रही नवोदित कलाकार हिरल जैन नागौर जिले के कुचामनसिटी के निकट पांचवा गांव की रहने वाली है। अपने पिता नरेन्द्र जैन व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुम्बई में रहती है। हिरल कई टीवी शो में अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी प्रतिभा दिखा रही है। हिरल जैन अब तक करीब 200 टीवी शो और कुछ हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी है। इनमें टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, कुंकुम भाग्य, शक्ति, लेडिज स्पेशल, जीत गई तो पिया मोरे व रूप, राजस्थानी फिल्म मायाजाल, राजू राठौड़, तांडव व पक्की हीरोगिरी तथा हिन्दी फिल्म द बर्निंग लव, मुम्बई केन डांस वाला, द केरला स्टोरी में अभिनय किया है। हिरल को बड़े व कन्टीन्यूटी किरदार का रोल निभाने का इंतजार है।

बॉलीवुड में राजस्थानी :

बॉलीवुड में ऐसे सैंकड़ों ऐसे बड़े नाम है, जो राजस्थान में पले-बढ़े और मुम्बई जाकर देश-दुनिया तक छा गए। इनमें फिल्म निर्माता केसी बोकाडिय़ा, राजश्री फिल्म प्रॉडक्शन निर्माता सूरज बडज़ात्या, राजस्थानी फिल्म व टीवी सीरियल की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलू वाघेला, अभिनेता अरविन्द वाघेला, गायिका व अभिनेत्री इला अरूण, कवि व अभिनेता शैलेष लोढ़ा, प्लेबैक सिंगर रेखा राव, अनुजा सहाय, सारेगामापा फेम राजा हसन, स्क्रिप्ट राइटर रघुवीरसिंह शेखावत, अभिनेता अमर शर्मा, रवि झांकल, जैसमिन भसीन, बिग बॉस फेम गौरी नागौरी व गुलाबो सपेरा, राखी सपेरा, मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता, अनू कपूर, कुमार गौतम, विकल्प मेहता, भाविका शर्मा, नवोदित कलाकार हिरल जैन सहित कई नाम प्रमुख है।

Watch Video : छोटे और बड़े पर्दे पर राजस्थानी प्रतिभाओं का जलवा