भीलवाड़ा जिला परिषद के 37 वार्ड हैं। अभी भाजपा की जिला प्रमुख है। लेकिन भाजपा के सदस्य इन साढे चार साल के कार्यकाल से संतुष्ट नहीं हैं। बोर्ड में भाजपा के 24 व कांग्रेस के 13 जिला परिषद सदस्य हैं। लेकिन कांग्रेस के सदस्य कभी भी जिला परिषद की बैठक में सक्रिय नजर नहीं आए। कई ऐसे सदस्य भी हैं जिन्होंने अब तक के कार्यकाल में एक या दो बार ही बैठक में हिस्सा लिया है। हालांकि अब कांग्रेस व भाजपा के जिला पदाधिकारी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। यदि नवम्बर में चुनाव होता है तो फिर नगर निगम, नगर पालिका, व जिला परिषद में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।