
खाद्यान
भीलवाड़ा।
जिले के वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को अब राशन की दुकान के बाहर कतारों में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा। यह अब खाद्यान्न घर बैठे ही मंगवा सकेंगे। सरकार ने इनके लिए एक फूड कूपन व्यवस्था शुरू की है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिला रसद अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सिंगल यूनिट वाले वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग, जो किसी भी कारण से खाद्यान्न लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान पर नहीं पहुंच पाते है। एेसे में उन्हें फूड कूपन देकर लाभांवित किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा की पात्रता सूची में से वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों का चिन्हित किया जा रहा है। तत्पश्चात इनकी संख्या के अनुसार जिला रसद अधिकारी फूड कूपन छपवाएंगे। प्रत्येक कूपन दो प्रतियों में छापा जाएगा।
READ: राज्य के टॉपर 6 विद्यार्थी जापान रवाना
डीलर घर जाकर देगा फूड कूपन
जिला रसद अधिकारी की ओर से फूड कूपन जिले के राशन डीलरों को दिए जाएंगे। इसके बाद संबंधित वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग के घर जाकर उचित मूल्य दुकानदार बारह महीने के कूपन एक साथ उपलब्ध कराएगा। इन कूपनों के माध्यम से पात्र व्यक्ति एक साथ अधिकतम तीन माह का राशन प्राप्त कर सकेंगे।
अधिकृत व्यक्ति ला सकेगा राशन सामग्री
दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए अपने रिश्तेदार, परिचित या पड़ोसी के नाम अधिकार पत्र जारी कर सकेगा, जो दो प्रतियों में होगा। पात्र व्यक्ति अधिकृत किए जा रहे व्यक्ति के हस्ताक्षर होंगे। इसके बाद दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक द्वारा अधिकृत किया गया व्यक्ति उचित मूल्य की दुकान पर जाकर राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगा। माह की अंतिम 30 तारीख तक उचित मूल्य दुकानदार कूपनों को डीएसओ कार्यालय में जमा कराएगा।
छात्रसंघ उद्घाटन रोकने को लेकर दिया ज्ञापन
राजकीय विधि महाविद्यालय में वार्षिक महोत्सव के नाम पर छात्रसंघ उद्घाटन को लेकर की जा रही तैयारियों के विरोध के चलते माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष टीकमचन्द के नेतृत्व में शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार के निर्णय के अनुसार 30 नवम्बर के बाद किसी भी कॉलेज में छात्रसंघ उद्घाटन की अनुमति नहीं है, लेकिन विधि महाविद्यालय में उसकी स्वीकृति प्रदान की गई है जो कि कानूनन गलत है। छात्रसंघ अध्यक्ष ने विधि महाविद्यालय में छात्रसंघ उद्घाटन रोकने की मांग की है।
Published on:
08 Apr 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
