
Do not prostration the groom in the temple in bhilwara
भीलवाड़ा।
बनेडा थाना क्षेत्र के सालरिया में शुक्रवार रात को दलित दूल्हे को मंदिर में धोक नहीं देने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया गया है कि सालरिया में रूपाहेली गांव में शुक्रवार रात को बैरवा समाज के युवक की बारात आई हुई थी। यहां गांव में दूल्हे ने एक मंदिर पर रुक कर धोक दी और कुछ ही दूरी पर दूसरा मंदिर आने पर वहां धोक नहीं दी ।
READ: नामी कंपनियां भीलवाड़ा में बनवा रही फैशन और डिजाइनर कपड़ा, डेढ़ से दो करोड़ मीटर प्रति माह बन रहा कपड़ा
इस पर वहां मौजूद लोगों ने बारातियों को कहा कि वह यहां भी धोक देकर जाए। इस पर बारात में शामिल लोगों ने पहले वाले मंदिर में ही धोक देने की बात कहते हुए यहां धोक देने से मना कर दिया। इससे यहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी बीच पुलिस मौके पर आ गई और आपसी समझाइश से विवाद की स्थिति दूर की।
चाकू से हमले के मामले में दो गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
भीलवाड़ा. कोतवाली पुलिस ने चाकू से हमला कर घायल करने के मामले में शुक्रवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार शाम की सब्जी मंडी के समीप गुरुवार दोपहर आपसी विवाद को लेकर चपरासी कॉलोनी निवासी अनवर पटवा पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था।
पुलिस ने प्रकरण में शुक्रवार शाम आरोपित शाम की सब्जी मंडी निवासी सतु गुर्जर व गायत्रीनगर निवासी भगत राव उर्फ शैकी को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में तीसरे आरोरी राकेश सैनी की तलाश जारी है।
माण्डल एसडीएम के पक्ष में आए कोटड़ी उप प्रधान
कलक्टर को ज्ञापन
भीलवाड़ा . पीथास में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में मनरेगा श्रमिकों को लेकर उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी के बीच हुए झगड़े ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। माण्डल के उपखण्ड अधिकारी छोटूलाल शर्मा के समर्थन में अब कोटड़ी के उप प्रधान बृजराज कृष्ण उपाध्याय अपने माण्डल के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ सामने आए है।
शर्मा के पक्ष में कलक्टर शुचि त्यागी को ज्ञापन देकर विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजेन्द्र कविया प्रकरण की जांच करेंगे। ज्ञापन देने के दौरान उपाध्याय के अलावा चन्द्रप्रकाश शर्मा, विजय शर्मा, कृष्ण गोपाल, प्रद्युन्नसिंह, गोविन्द सहित अन्य कार्यकर्ता थे।
Published on:
12 May 2018 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
