
Do not register online or crop insurance in bhilwara
भीलवाड़ा।
Online crop loan registration ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले किसानों को ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए जिले के किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) तथा ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन कराना होगा। इसके लिए ३१ जुलाई तक का समय दिया गया है।
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार नीरज के. पवन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय सहकारी बैंक (सीसीबी) प्रबंधकों को ३१ जुलाई तक सभी किसानों को फसली ऋण देने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं।
व्यवस्थापक भी लगे पंजीयन में
Online crop loan registration पंजीयन करने के लिए एसएसओ आइडी जारी नहीं किए जाने के विरोध में कई दिनों से काम नहीं कर रहे जीएसएस व्यवस्थापकों की यह मांग पूरी कर दी गई है। जिले में ३५२ जीएसएस तथा ४५२ ई-मित्रों को बीसी बनाया गया था। अब ८०४ सेन्टरों के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है।
प्रक्रिया में लाएं तेजी
सीसीबी प्रबन्ध निदेशक अनिल काबरा ने व्यवस्थापकों से कहा है कि पंजीयन के बाद की प्रक्रिया में तेजी लाएं। जिले में पंजीकृत किसानों का प्रीमियम १६ अगस्त तक बीमा कंपनी में जमा कराया जाएगा। बीमा ३१ जुलाई तक पंजीयन के आधार पर होगा। कोई किसान फसल बदलता है तो इसकी सूचना २९ जुलाई तक देनी होगी, ताकि उसी आधार पर राशि काट सके। गैर ऋणी किसान का प्रीमियम २ अगस्त को बीमा कंपनी में जमा होगा।
साख सीमा में नहीं किया बदलाव
सीसीबी की ओर से बनाई जाने वाली साख सीमा में तीन साल से बदलाव नहीं किया गया है। ऋण देने का कार्य ऑनलाइन होने से जिस किसान के पास जितनी जमीन है, उसके अनुसार साख सीमा की गणना कर ऋण दिया जा रहा है। शाहपुरा तहसील के किसानों ने कम ऋण मिलने का विरोध किया था, लेकिन साख सीमा के आधार पर तय राशि का हवाला दिया गया तो वे ऋण ले गए।
जिले की स्थिति
२४२१९ किसानों का पंजीयन
९२४१ किसानों को समिति ने किया स्वीकार
७८४० को किया शाखा स्तर पर स्वीकार
५७३९ किसान को ऋण के लिए स्वीकृति
२७६१ किसानों के दस्तावेज पूर्ण
२६९३ किसानों के ऋण स्वीकृत
२९२ नए किसानों का पंजीयन
६५.२६ करोड़ की साख सीमा बनी
६.९४ करोड़ का ऋण जारी
Published on:
25 Jul 2019 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
