भीलवाड़ा. हनुमानजी को याद करो। खुद हनुमान बनिए। रामजी को याद कीजिए व खुद मर्यादा में जीएं। कृष्ण की तरह योगी बनें। शिव को याद करो महेश जयंती रोज मनाएं। जयंती बनाने का मतलब स्वयं महेश बनो। भगवान महावीर की तरह तपस्या कीजिए। 24 तीर्थकरों से कुछ सीखें, नाम जपने से काम नहीं चलेगा।।
योग गुरु स्वामी रामदेव ने सोमवार को आदित्य विहार में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति के योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के समापन पर सोमवार को लोगों को योगाभ्यास कराते यह सीख दी। उन्होंने कहा कि भगवान की प्रतिदिन भक्ति व पुरुषार्थ करें। धूप के बजाय योग से पसीना बहाएं। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से भीलवाड़ा आए लोकेश मुनि ने णमोकार मंत्र की महिमा के बारे बताया।
मंच पर किया योग
मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, सुशील डांगी, सुनील जागेटिया, अशोक कोठारी, संपत चपलोत ने योग किया।
कार्यकर्ताओं का सम्मान
मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने बताया कि शिविर के समापन पर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। कवि योगेंद्र सक्सेना ने पाठ किया। योग प्रशिक्षक भंवरलाल शर्मा व गोविंदप्रसाद सोडानी समेत 400 कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। भाविप की 6 शाखाओं की बैठक हुई।
महेश जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन
शिविर में महेश जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रामदेव ने भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर महेश जयंती की बधाई दी। माहेश्वरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी आदि मौजूद रहे।