शहर में होगा सर्वे, संक्रमण वाले क्षेत्रों में घर-घर जांच
थर्मल स्केनिंग के साथ मापेंगे ऑक्सीजन लेवल

भीलवाड़ा ।
संक्रमण के फैलाव को देखते हुए यह सघन सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चिकित्सा विभाग की 90 टीमें गठित की गई हैं। 1 जुलाई के बाद संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के निवास स्थान को केंद्र मानते हुए आसपास की कॉलोनियों में घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। इस दौरान घर के प्रत्येक सदस्य की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल मापा जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने चिकित्सा विभाग को शहर के कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों का सघन सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एक जुलाई के बाद जिन क्षेत्रों में संक्रमित मिले, वहां घर-घर सर्वे किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे के साथ ही हाई रिस्क वाले लोगों को सेम्पलिंग के लिए भेज जाएगा। जो लोग सर्वे में किसी कारण वंचित रह जाते है वे अपने निकटस्थ डिस्पेंसरी पर अपनी थर्मल स्कैनिंग व ऑक्सीजन लेवल की जांच करवा सकते हैं। बैठक में एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज