इंसानियत पर भारी मन का जानवर, गला दबा कर हत्या के बाद भी मन नहीं भरा तो सिर व आंखें भी नोच डाली
राजसमंद में शुक्रवार सुबह तब इंसानियत तार तार हो गई, जब गला दबाकर वृद्ध की हत्या के बाद भी जानवर रूपी मन नहीं भरा, तो सिर के बाद आंखे तक नोंच डाली। बेरहमी मारपीट के जख्म वृद्ध के शरीर पर बरबस ही दिख रहे थे।